क्या आपकी भी आँखों से आता है पानी तो इस तरह करें इलाज
क्या आपकी भी आँखों से आता है पानी तो इस तरह करें इलाज
Share:

आँखों से पानी गिरने की इस समस्या से कई लोग परेशान रहते है. यह परेशानी शरीर की कमजोरी या फिर  प्रदूषण  होने वाले प्रभाव के कारण होती है. कई लोगों को तो धूप में निकलते ही आँखों से पानी गिरने आने लगता है. आँखों में पानी आने के अलावा आँखों में सूजन होना व अधिक मात्रा में पानी निकलने की समस्या चिंता जनक होती है. लेकिन इसे ठीक करने के कुछ उपाए ऐसे भी है जिनके उपयोग से बहुत जल्द ही निजात मिल जाएगा. 

नारियल तेल का उपयोग -: नारियल तेल में मौजूद गुण आँखों की गंदगी को साफ करते है. आप आँखों के नीचे व आसपास में नारियल के तेल की मालिश करें. आपको आँखों से निकलने वाले अधिक पानी से निजात मिल जाएगी.

मीठा सोडा -: मीठे सोड़े को गरम पानी में एक चम्मच अच्छे से मिला लें. जब यह पानी थोड़ा ठंडा हो जाए तब इस पानी से अपनी आँखे धो ले. दिन में दो-तीन बार ऐसा करने से फायदा मिलेगा.

टी बैग का उपयोग-: इस समस्या को हर्बल टी बैग के जरिए ठीक किया जा सकता है. इसके लिए आपको ग्रीन टी या कोमोमाइल या पेपरमिंट की चाय की पत्तियों को थोड़ी देर गरम पानी में रखें. और थोड़ी देर दोनों आँखों को इससे सेंके. यह उपाय बहुत ही आराम देगा.

गीले कपड़े का उपयोग -: आँखों में गंदगी या धूल मिट्टी चले जाने पर कभी भी हाथो व उँगलियों से आँखों को न रगड़े. ऐसा करने से आँखों का संक्रमण हो सकता है. इसके लिए आप साफ पानी में एक साफ कपड़े को भिगोकर आँखों की सफाई करें. गीले कपड़े से आखें साफ करने से आँखों में किसी भी तरह की बीमारी लगने का खतरा ख़त्म हो जाता है.

घर पर बने गुलकंद से होगा छालों का इलाज़

क्या आपको भी नहीं लगती है भूख, तो अपनाएं ये तरीका

गठिया की बीमारी से हैं आप भी परेशान तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -