क्या आपको भी है इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का शौक तो आ रहें है दो और नए फीचर्स
क्या आपको भी है इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का शौक तो आ रहें है दो और नए फीचर्स
Share:

META ने अपने प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के रील्स में दो नए फीचर एड किए हैं. पहला फीचर है टेक्स्ट टू स्पीच और दूसरा है वॉइस इफेक्ट्स. इन दोनों फीचर्स को रील बनाने वाले यूजर उपयोग कर सकते है. इन दोनों फीचर्स के अपने-अपने लाभ हैं.

टेक्स्ट टू स्पीच का काम: जैसा कि नाम से ही  साफ़ पता चलता है कि टेक्स्ट को स्पीच में कन्वर्ट किया जा सकता है. ये फीचर उन लोगों के काम आ सकता है, जो Reels तो बनाना चाहते हैं लेकिन ऑडियो में अपनी आवाज नहीं देना चाहते. इस फीचर की सहायता से ऐसे लोग अपनी आवाज न देकर आर्टिफिशियल वॉइस का निर्माण भी कर पांएगे. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर जो टाइप करेगा, उसे मशीनी तरीके से रील्स (Reels) अपने आप एक आवाज प्रदान कर देगी. आप नीचे बताए गए तरीके से टेक्स्ट टू स्पीच का उपयोग कर पाएंगे-

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें और रील्स वाले सेक्शन में जाएं.

2. अब नई Reels बनाने के लिए Instagram कैमरा खोलें.

3. आप या तो कोई Reels बना सकते हैं या गैलरी से कोई वीडियो अपलोड कर दें.

4. अब नया टेक्स्ट लिखने के लिए Text टूल पर जाना होगा.

5. जब आप अपना टेक्स्ट लिख लेंगे तो नीचे की तरफ Text to Speech का ऑप्शन पर टैप  कर दें.

6. यहां आपको voice के अलग-अलग option मिलेंगे. आप अपनी पसंद की voice चुन सकते हैं.

कैसे करें Voice Effects का इस्तेमाल: हम बता दें कि Instagram  कुल 5 voice इफेक्ट्स दे रहा है. इन्हें आप ऑडियो को आर्टिफिशियल वॉइस में बदलने के साथ उपयोग कर सकते हैं. इनमें एनाउंसर , हीलियम, जाइंट, रोबोट और वोकलिस्ट शामिल हैं. इसके लिए आपको पहले एक Reels रिकॉर्ड करनी होगी और फिर ऑडियो Mixer में म्यूजिक नोट पर टैप करना होगा. आपको इफेक्ट्स मेनू नज़र आएगा, जहां आप अपने Instagram रील पर अलग-अलग आवाजों का चयन कर सकते हैं.

आईबीएम ने तेलंगाना में अपने अभियानों की घोषणा की

यूजर्स को इंस्टाग्राम का बड़ा तोहफा, अब रील्स पोस्ट करने पर मिलगा 10 हजार डॉलर तक का बोनस

अब स्मार्टफोन को इस तरह से भी कर पाएंगे इस्तेमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -