20 मई से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल शुरू हो गई है जहां से आप अपनी आवश्यकता की हर चीज को सस्ते में खरीद पाएंगे. अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट 1 जार रुपये का है तो हमारे पास आपके लिए कमाल के विकल्प भी दिए जा रहे हैं, जिनमें से आप चुन सकते हैं....
128GBs के स्टोरेज और कमाल के फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन का मूल्य 29,999 रुपये है लेकिन सेल में इसे 23,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ पाकर आप इस फोन को 23,250 रुपये के डिस्काउंट के उपरांत 749 रुपये में घर लेकर जा पाएंगे. बता दें कि 24,999 रुपये का यह 5G स्मार्टफोन 20% के डिस्काउंट के उपरांत 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन डील में दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर से आप 19,250 रुपये तक की सेविंग कर सकते है. इस तरह, इन्फिनिक्स के इस स्मार्टफोन को 749 रुपये में घर लेकर जाया जा सकता है.
Vivo के इस स्मार्टफोन का मूल्य 27,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट बिग बचत धमाल सेल में इसे 24,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही, इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी पेश कर दिया गया है जिससे आपको 24,250 रुपये की छूट भी दी जा रही है और फिर आपके लिए इस फोन की कीमत 740 रुपये तक होने वाली है.
शाओमी का ये 5G स्मार्टफोन 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा है जबकि इसका असली मूल्य 29,999 रुपये है. अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में इसे खरीदकर आप 24,250 रुपये तक बचा सकते हैं और फिर इसे 749 रुपये में घर लेकर भी जा पाएंगे. Oppo का ये स्मार्टफोन 9% के डिस्काउंट के उपरांत 23,490 रुपये में सेल किया जा रहा है जबकि जिसका असली मूल्य 25,990 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर का अगर आपको पूरा फायदा मिल जाता है तो आपको 22,500 रुपये का डिस्काउंट और भी दिया जा रहा है. अब आप OPPO F19 Pro को 990 रुपये में घर लेकर जा सकेंगे.
पुणे में डिजिटल टेक्नोलॉजी हब स्थापित करेगी भारती एयरटेल
टेक्नोलॉजी दिवस पर Koo एप के CEO ने की सीएम योगी से मुलाकात
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर इन दिग्गज नेताओं ने दी शुभकामनाएं