ऐसे करे खराब और बेकार बॉस की पहचान
ऐसे करे खराब और बेकार बॉस की पहचान
Share:

नौकरी करने वाले व्यक्ति का कार्य का समय अपने बॉस के इर्द-गिर्द ही बीतता हैं. ऐसे में यह भी जरूरी हैं कि हमें अपने बॉस के व्यक्तित्व से परिचित होना चाहियें. हमे यह जानकारी तो अवश्य होना चाहिए कि हमारे बॉस बुरे है या बेकार हैं. एक शोध में शोधकर्ताओं वर्गीकरण के माध्यम से इसे बताया हैं.

अमेरिका स्थित बिंघमटन विश्वविद्यालय के सेथ एम. स्पेन ने बताया कि बेकार या बुरे बॉस आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. उनकी स्किल अच्छी नहीं होती हैं, और ज्ञान के अभाव के कारण उन्हें बेकार बॉस की संज्ञा दी जाती हैं. 

स्पेन ने बताया, ''दूसरी ओर खराब बॉस अपने नकारात्मक और बेकार रवैये से स्वयं की कामयाबी के लिए अन्य को तकलीफ पहुंचाते हैं.'' इस तरह के बॉस का तीन मनको अहंकार, मनोरोग और धूर्तता पर मूल्याङ्कन किया गया. 

स्पेन ने आगे बताया कि, ''बेकार या खराब बॉस ऐसे होते हैं, जो कष्ट और समस्या का आनंद उठाते हैं. अर्थात वे अपनी दिनचर्या में लोगो को प्रताड़ित और अपमानित करते हैं.

अध्ययन में यह भी पाया गया कि जो भी कर्मचारी तनाव में रहते हैं. अक्सर वे इसी तरह के बेकार या खराब बॉस के कारण तनाव में आते हैं. 

यह अध्ययन ख़राब मालिकों के वर्गीकरण एवं उनके व्यवहार को जानने के लिए आयोजित किया गया था. जिससे कि ऑफिस में कार्य के दौरान कर्मचारियों में तनाव की कमी देखने को मिल सकें.

स्पेन ने यह भी कहा, कि हम मानते हैं कि ये बातें कर्मचारी विकास और करियर उन्नति के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं

ये भी पढ़ें-

कपड़ा व्यापारी की बेटी की लगी 40 लाख की नौकरी

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -