करे गणेश जी के अलग अलग रूपो की पूजा

श्रीगणेश के इन रूपों का अगर विधि-विधान से पूजन कर पूजा घर में स्थापित किया जाए तो हर समस्या का निदान संभव है और जीवन का हर सुख प्राप्त होता है

1-मूंगा लाल रंग का एक रत्न होता है. इससे निर्मित श्रीगणेश की प्रतिमा को पूजा स्थान पर स्थापित करने व रोज़ पूजा करने से शत्रुओं का भय समाप्त हो जाता है.

2-जो लोग धन की इच्छा रखते हैं, उन्हें चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा की स्थापना व पूजा करनी चाहिए. इन्हें अपने घर के पूजा घर में स्थापित कर दूर्वा चढाने से धन-सम्पति में वृद्धि होती है.

3-चन्दन की लकड़ी से निर्मित श्रीगणेश की प्रतिमा घर में कहीं भी स्थापित कर सकते हैं. इससे घर में किसी प्रकार की विपदा नहीं आती है. साथ ही परिवार के सदस्यों में सामंजस्य बना रहता है

4-यदि आप धन की इच्छा रखते है तो आपको हाथी पर बैठे श्रीगणेश की पूजा करनी चाहिए. हाथी पर विराजित श्रीगणेश की पूजा करने से पैसा, इज्जत व शौहरत मिलती है. हाथी पर विराजित श्रीगणेश की पूजा करने से पैसा, इज़्ज़त व शौहरत मिलती है

5-कमल पर बैठे गणेशजी धन-सम्पति प्रदान करने वाले हैं. जिन लोगों को धन-सम्पति की इच्छा हो उन्हें कमल पर बैठे गणेशजी की पूजा करनी चाहिए. निर्धन व्यक्ति रोज़ गणेशजी के इस स्वरुप की पूजा करे तो धन संबंधी उनकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -