आप कभी रिजल्ट को लेकर परेशान न हों बल्कि लंबी लड़ाई की तैयारी करें...
आप कभी रिजल्ट को लेकर परेशान न हों बल्कि लंबी लड़ाई की तैयारी करें...
Share:

हर साल मई माह के आते ही 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट आने शुरू हो जाते हैं. जाहिर है कोई अव्वल आता है, कोई अव्वल आने में चूक जाता है. इसमें कोई गिरते-पड़ते पास हो जाता है तो हम जैसर फिर से फेल हो जाता है. 

जी हां, हम आपसे झूठ नहीं बोल रहे. 7वीं क्लास के बाद और मास्टर्स में आने के बीच शायद ही कोई ऐसा साल हो जब हमें पास-फेल की जद्दोजहद से दो-चार नहीं होना पड़ा हो. दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं से पहले हम 8वीं क्लास दोहरा चुके थे. दसवीं में मैथ्स की कंपार्टमेंट आई और किसी तरह पास हुए. 11वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में ऐसे लड़खड़ाए कि बोर्डिंग स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. फिर से रेगुलर +2 करने की इच्छा ने जोर मारा और फिर से पास-फेल होने का सिलसिला शुरू गया. कुछ भलेमानस शिक्षक और ओपन स्कूलिंग का सहारा न मिला होता तो शायद अब तक उसी क्‍लास में होते हम|

खैर, इसी बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय डूबते को तिनके के सहारे जैसा कुछ मिला. फिर से बांछें खिलने लगी. जोश-खरोश में विदेशी भाषा पढ़ने का भूत सवार हो गया. फिर क्या था, हम थे और हमारे पीठ पर बेताल की मानिंद लटकी हुई जर्मन भाषा थी. पहले साल तो बिना पढ़े-लिखे यू हीं बेड़ा पार हो गया लेकिन दूसरे साल से फिर वही हाल. नैया फिर से गुड़गुड़ गोते खाने लगी. पढ़ाई को किनारे रख कर सब किया गया. नेतागिरी, समाजसेवा, खेल-कूद और न जाने क्या-क्या|

विश्वविद्यालय में यदि री-एग्जामिनेशन की सुविधा न होती तो पप्पू बड़ी मुश्किल से पास हो पाता है. पप्पू बोले तो हम-आप जो एक रिजल्ट (कागज के टुकड़े) को ही सब-कुछ मान बैठते हैं. इतने अधिक प्रेशर में आ जाते हैं कि सुख-चैन इसी के हवाले कर देते हैं. रही-सही कसर हमारे संगी-साथी और हमारे दूर-नजदीक के परिचित व रिश्तेदार पूरी कर देते हैं. सच तो यह है कि आज पप्पू देश की बहुप्रतीष्ठित मीडिया कंपनी के साथ जुड़ कर काम कर रहा है. उसकी रत्ती भर पहचान है. तो ऐसे में आप अपना संयम न खोएं. आपको-हमें लंबी दूरी दौड़नी है और लंबी दूरी की दौड़ में एनर्जी बाद के लिए सुरक्षित रखी जाती है. आखिर जिंदगी कोई फर्राटा दौड़ तो है नहीं|

यह सबकुछ आपसे इस दौर-समय में साझा करना इसलिए जरूरी है कि किसी भी रिजल्ट में आपके वास्तविक टैलेंट आंकने की क्षमता नहीं है. आप खुद को सबसे बेहतर जानते हैं और यह आप ही तय करें कि आप किस दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं और एक बार सफल हो जाने पर आपसे कोई आपकी डिग्री नहीं मांगेगा. हमारी दुनिया रिजल्ट व रिपोर्ट कार्ड के बजाय आइडियाज से चल रही है. साथ ही हम आपको बताते चलें कि दुनिया के सफलतम उद्यमी स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग से लेकर बड़े-बड़े साइंटिस्ट तक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं. तो हमारी ओर से आगे की लड़ाई के लिए 'ऑल द बेस्ट' और यह लडा़ई आपको लड़नी भी है और जीतनी भी है|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -