कर्ज लेने के लिए बहुत अशुभ होते है यह दिन, जरूर रखे याद
कर्ज लेने के लिए बहुत अशुभ होते है यह दिन, जरूर रखे याद
Share:

आए दिन हिन्दू शास्त्रों की कई ऐसी बातें सामने आ जाती है जिन्हे सुनकर हम हैरान हो जाते हैं. ऐसे में हिन्दू शास्त्रों में दिन-वार का विशेष महत्व होता है और किस दिन किस देवी-देवता की पूजा करने से क्या लाभ मिलता है, लोग उसी के अनुसार धार्मिक कार्य करते हैं. ऐसे में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी देवता से जुड़ा होता है लेकिन उन दिनों में कुछ काम ना करने वाले भी होते है. जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन कर्ज देना या लेना भविष्य में भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं. 

सोमवार - कहा जाता है यह दिन भगवान शिव का होता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दिन को देवी पार्वती से भी जोड़ा जाता है और शास्त्रों में यह शुभवार माना गया है. कहते हैं इस दिन कर्ज लेना या देना, दोनों में हानि नहीं होती.

मंगलवार - आप सभी को बता दें कि मंगलवार बेहद भारी माना जाता है और इस वार से जुड़ा ग्रह मंगल अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावी होता है. इस कारण से इस दिन कर्ज लेने से बचना चाहिए.

बुधवार - कहा जाता है बुधवार शिव पुत्र गणेश का दिन होता है और बुधवार के दिन कर्ज लेना या देना निषेध है.

गुरूवार या बृहस्पतिवार - यह दिन भगवान ब्रह्मा का दिन है और इस दिन किसी को भी कर्ज देना नहीं चाहिए.
शुक्रवार - कहते हैं शुक्रवार का दिन इंद्र देवता का दिन है और यह शुभ दिन है. इस दिन कर्ज लेना या देना, दोनों ही सही है.

शनिवार - कहा जाता है शनिवार का दिन स्थिर कार्य करने के लिए शुभ होता है लेकिन इस दिन कर्ज लेना या देना दोनों ही अशुभ होता है.

रविवार - कहा जाता है रविवार का दिन ज्योतिष की दृष्टि से भगवान शिव का दिन है और इस दिन आप किसी से कर्ज ना लें तो ही अच्छा है.

इस अंग के फड़कने पर आपके साथ हो सकती है बड़ी दुर्घटना, रहें बचकर

बुधवार को बुध गृह को खुश करने के लिए जरूर गाये यह आरती

महिला के पैर की अंगुली बताती है उसकेपति का भविष्य, जानिए कैसे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -