नीतीश को तेजस्वी की दो टूक 'शहादत पर वकालत मत करिये'
नीतीश को तेजस्वी की दो टूक 'शहादत पर वकालत मत करिये'
Share:

पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहीद हुए बिहार के दो सैनिकों की अंत्येष्टि में किसी मंत्री के शामिल न होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा, ‘नीतीश जी, संघ के वकील मत बनिए,ये राजनीतिक आरोप नहीं, शहीदों के सम्मान की बात है.

चारा घोटाले मामले में इन दिनों रांची जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए व्यंग्य किया, ‘मोदी जी की नोटबंदी ने आतंकवाद की ऐसी कमर तोड़ी कि विगत एक माह में हमारे 45 बहादुर सैनिक शहीद हो चुके हैं,ऊपर से मोहन भागवत का सेना ज्ञान.’ गौरतलब है कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. नीतीश ने तेजस्वी के बयानों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इससे पहले भी तेजस्वी पीएम मोदी, नीतीश कुमार और मोहन भागवत सहित सभी सत्ताधारी नेताओं को अपना निशाना बना चुके है.तेजस्वी ने पिछले दिनों ही अपने एक ट्वीट के जरिये मोहन भागवत की बिहार यात्रा पर निशाना साधा था और कहा था कि वो अब बिहार में हेलीकाप्टर उड़ाने आ रहे है मगर हम तो आज भी सायकल और बैलगाड़ी से ही प्रचार करेंगे.

कांग्रेस और राजद में सहमति के संकेत

बिहार उप चुनाव की उल्टी गिनती शुरू

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बताया डरपोक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -