ये नया प्रोफेसनल ड्रोन 108 km/h स्पीड से चल रही गाड़ी का बना सकता है विडियो
ये नया प्रोफेसनल ड्रोन 108 km/h स्पीड से चल रही गाड़ी का बना सकता है विडियो
Share:

नई दिल्ली : ड्रोन का उपयोग इस कदर बढ़ता जा रहा है की इसको लेकर नए नए डिवाइस बनाये जा रहे है. अब प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए फैंटम ड्रोन बनाने वाली मशहूर कंपनी DJI ने Inspire 2 ड्रोन पेश किया है. यह ड्रोन 67 mph (108 km/h) की अधिकतम रफ्तार से उड़ते हुए चलती हुई कार और मोटरसाइकिल की वीडियो बना सकता है. यह ड्रोन खास तौर पर प्रोफेसनल के लिए है जैसे फिल्म्स , रेसिंग आदि. इसकी कीमत $2,999 (करीब 2,04,411) से शुरू होकर $5,999 (करीब 4,08,891 रुपए) तक जाती है.

हर तरह के वातावरण में यूज करने के साथ-साथ इसे आप ऊंचाई में भी यूज कर सकेंगे. इसमें लगा कैमरा 5.2K RAW वीडियो और 4K अल्ट्रा HD वीडियो रिकार्ड कर सकता है। इसे आप 7 किलोमीटर के दायरे में उड़ा सकते हैं. 3D मैप और सेंसर्स की मदद से यह ड्रोन मुश्किल परिस्थितियों में भी वापस अपने कंट्रोलर तक पहुंच सकता है. ड्रोन के फ्रंट में FPV कैमरा मौजूद है जिसे यूजर किसी भी डायरेक्शन में रिकार्ड करने के लिए यूज कर सकते है. पावर की बात की जाए तो इस ड्रोन को 98 वाट की बैटरी पावर देने का काम करेगी जो एक बार चार्ज होकर 27 मिनट फ्लाइट टाइम मुहैया कराएगी.

Nubia जल्द ही लांच कर सकती हैं अपना ये स्मार्टफोन

इस साइट पर मिल रहा हैं गूगल पिक्सल और पिक्सल XL डिस्काउंट के साथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -