दिवाली पर दिये सजाने से पहले पढ़ ले यह टिप्स, आएँगे काम
दिवाली पर दिये सजाने से पहले पढ़ ले यह टिप्स, आएँगे काम
Share:

दिवाली का पर्व हर साल आता है और यह जगमग दीपों से पूरे जगत को रोशन कर देता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दीप डेकोरेशन आप कैसे कर सकते हैं। हम सभी जानते ही हैं कि दीपों को घर में लगाते समय वह डेकोरेट हो तो हम सभी को आनंद आता है। तो आइए देखते हैं दीपों को सजाने के लिए कुछ टिप्स।
 
* आप चाहे तो बाजार से मिट्टी के दिये खरीदकर ले सकते हैं। उसके बाद उन्हें रात भर पानी में भिगोकर रखें, ताकि मिट्टी जितना पानी सोख सकती है सोख ले। उसके बाद उन्हें वाटर कलर, पेंट या फिर मनचाही डिजाइन से सजा दें। 

* ध्यान रहे दीयों को रंगने से पहले, सफेद रंग या फिर प्राइमर का प्रयोग करें, ताकि दीयों पर किया जाने वाला रंग सही तरीके से हो और उभरकर आकर्षक नजर आए।

* प्राइमर के सूखने के बाद, अपने मनचाहे रंग से दीयों को पेंट करें और ध्यान रहे कि इसके लिए ज्यादातर लाल, मेहरून, पीला, हरा, नारंगी, नीला आदि पारंपरिक रंगों को लें।

* जब तक रंग ठीक तरीके से ना सूख जाए तब तक दीयों से छेड़छाड़ न करें। वैसे यह आपके दीये की खूबसूरती को बिगाड़ भी सकता है।

* अब जब रंग सूख जाए तो ब्रश की सहायता से इस पर कंट्रास्ट रंगों से मनचाही डिजाइन बना दें। वैसे आप चाहें तो सिर्फ बॉडर पर कलर करके उन्हें छोड़ सकते हैं।

* आप सिरेमिक कोन की सहायता से मेहंदी की तरह बारीक डिजाइन से दीयों को सजा सकते हैं।

* आप चाहे तो दीयों पर मोती, कुंदन व कांच को सजाकर उन्हें अच्छा बना सकते हैं।

* सिरेमिक के कुछ डिजाइन्स जैसे, फूल, पत्तियां, मोर आदि बनाकर भी इन दीयों को भी बेहतरीन बना सकते हैं।

* आप चाहें तो रंगोली, रं‍गबिरंगे मोती और कागज के फूलों से भी इन दीयों को सजा सकते हैं।

अब जापान से मिलेगा चीन को बड़ा झटका, भारत आने वाली इन दो कंपनियों को देगा सब्सिडी

अली ने निक्की को कहा स्वीट, जैस्मिन भसीन ने दी ये प्रतिक्रिया

निकिता तोमर हत्याकांड: 700 पन्नों में गुनाहों का जिक्र, SIT ने दाखिल की चार्जशीट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -