राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज में दिव्या और संकल्प बने विजेता
राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज में दिव्या और संकल्प बने विजेता
Share:

अहमदाबाद: हाल में आयोजित 43वी राष्ट्रीय जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमे महाराष्ट्र की दिव्या देशमुख और संकल्प गुप्ता नें राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज ख़िताब को अपने नाम किया. 43वी राष्ट्रीय जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में रोमांचक खेल देखने को मिला, जिसके बाद दिव्या देशमुख और संकल्प गुप्ता नें राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज ख़िताब जीता. 43वी राष्ट्रीय जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा पिछले 9 दिनों से चल रही थी. चयनित सभी खिलाड़ी अगले वर्ष ग्रीस के हलकीडकी में विश्व अंडर 16 शतरंज स्पर्धा में हिस्सा लेंगे और भारत का नेत्तृत्व करेंगे.

बालिका वर्ग में विश्व अंडर 12 में दिव्या देशमुख ने अंतिम राउंड में दिल्ली की सान्या मिश्रा को पराजित करते हुए 9.5 अंको के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. 7 राउंड तक सबसे आगे चलने वाली उत्तर प्रदेश की संस्कृति गोयल नें अंततः अपने आखिरी दोनों मैच जीतकर 9 अंको के साथ रजत पदक तथा उड़ीसा की साइना सलोनिका नें अंतिम राउंड में बंगाल की बेहद मजबूत खिलाड़ी समृद्धा घोष को पराजित करते हुए 8.5 अंको के साथ कांस्य पदक हासिल किया. 

बालक वर्ग में मुकाबलों में उतार चढ़ाव देखने को मिले जिसमे चार खिलाड़ी 8 अंको पर थे, जिसके चलते यह मैच किसी के भी हाथ में जा सकता था. किन्तु महाराष्ट्र के संकल्प गुप्ता नें तेलांगना के राजा ऋत्विक को पराजित करते हुए 9 अंक बनाकर ख़िताब को अपने नाम किया. 

कोलंबिया ने दी अमेरिका को मात, प्री क्वार्टर फाइनल में बनायीं जगह

वायट फैमिली के इन दो भाइयों ने बनाई अपनी टैग टीम

बेबी बंप के साथ इस सिंगर की तस्वीरें आई सामने...

'अब 4 दिन के होंगे टेस्ट क्रिकेट' - ICC

फीफा अंडर-17 विश्व कप: आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -