बॉलीवुड की दिग्गज सेलिब्रिटियों में शामिल दिव्या खोसला जो की आजकल अपने बच्चे के साथ में छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रही है. खबरों के मुताबिक पता चला है कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार की वाइफ और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार इन दिनों छुट्टियों का मस्त तरिके से वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं।
मंगलवार को वृंदावन में छुट्टियां मना रहीं दिव्या ने अपने बेटे रुहान के साथ खास फोटो पोस्ट की. बता दें, दिव्या ने टी-सीरीज के फांउडर गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से 2005 में वैष्णो देवी मंदिर (कटरा) में शादी की थी. 2011 में उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया. गौरतलब है कि 34 वर्षीय दिव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा दिव्या ने अपने डायरेक्शन के बैनर तले बॉलीवुड कि फिल्म 'यारियां' और 'सनम रे' जैसे फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुकीं।
इसके साथ साथ दिव्या अधिकांशतह अपने 5 साल के बेटे रुहान के साथ में अक्सर ही अपनी फोटोज को सोशलमीडिया साइट्स इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती रहती हैं।