'दिव्य दृष्टि' शो से अंधविश्वास फैलने के सवाल पर भड़के अधविक महाजन
'दिव्य दृष्टि' शो से अंधविश्वास फैलने के सवाल पर भड़के अधविक महाजन
Share:

इन दिनों टीवी शो 'दिव्य दृष्टि' में नजर आ रहे है अधविक महाजन ने हाल ही में शो के बारे में बातें की है. अधविक को आप सभी ने इसके पहले नागिन 3 शो में देखा होगा. वहीं साल 2008 में हिंदी फिल्म 'कॉन्टेक्ट' और साल 2011 में साउथ इंडियन फिल्म 'ओसारावली' में भी अधविक नजर आ चुके हैं. हाल ही में अधविक ने अपने शो के बारे में स्टोरी बताते हुए कहा, ''यह दो बहनों की कहानी है. एक का नाम दिव्या है, दूसरी का दृष्टि. दोनों के पास कुछ खास शक्तियां हैं. लेकिन दोनों बचपन में बिछड़ जाती हैं. बड़ी होने पर दोनों अलग-अलग तरीके से रक्षक यानी मेरे किरदार की जिंदगी में आती हैं. मेरा किरदार किस तरह दोनों बहनों को आपस में मिलवाता है, फिर हम तीनों मिलकर एक और शक्ति की खोज में किस तरह जुटते हैं, यह सब कहानी में दिखाया जाएगा.''

वहीं आगे उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा, ''मेरे किरदार का नाम रक्षक है. यह एक ऐसा किरदार है, जो मैंने आज तक कभी नहीं निभाया है या यह कहूं कि मेरे अब तक के निभाए किरदारों से एकदम अपोजिट है. रक्षक एक बहुत बड़ा बिजनेस मैन है, वो अपने काम से मतलब रखता है. चूंकि अमीर है, इसलिए थोड़ा रूड है. उसका किसी के साथ कोई इमोशनल अटैचमेंट भी नहीं है. लेकिन वह अपनी मां के बेहद करीब है, अपनी मां से बहुत प्यार भी करता है.''

वहीं उन्होंने इस शो के जरिए अंधविश्वास फैलाने के बारे में बात करते हुए कहा ''दिव्य दृष्टि बाकी सीरियल्स की तरह टिपिकल सुपरनेचुरल सीरियल नहीं है. सुपरनेचुरल चीजें सिर्फ इसका एक हिस्सा हैं. इसमें ड्रामा है, रोमांस है, कॉमेडी है और सबसे बड़ी बात इसमें भरपूर एक्शन है, जो आमतौर पर सीरियल्स में नहीं होता है.'' फिलहाल शो में वह जी तोड़ मेहनतकर रहे हैं.

सामने आया 'सिलसिला बदलते...2' का नया प्रोमो, फैंस जमकर कर रहे हैं तारीफ़

कपिल के शो में मीका सिंह ने बताई बार-बार कंट्रोवर्सी में पड़ने की वजह

इस मशहूर एक्टर संग नए शो में होस्ट बनकर वापस आ रहीं हैं जेनिफर विंगेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -