नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हुआ। पहले ही दिन विधानसभा का सत्र हंगामाखेज रहा। दरअसल दिल्ली विधानसभा की कार्रवाई के दौरान आज विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल को श्रद्धांजलि दिए जाने की मांग भाजपा विधायकों ने की। जिस पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ने सिंघल को कत्ले-आम करने वाला करार दिया।
उन्होंने सिंघल को आतंकी कहा। इस दौरान नेताओं में हाथापाई भी हो गई। विधायकों ने भाजपाईयों को आतंकी कह डाला और कहा कि तुम आतंकियों को सपोर्ट करते हो। तुम भाजपाई आतंकी हो।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों ही पक्षों के नेताओं को शांत रहने की अपील करते हुए अपने-अपने स्थान पर बैठने को कहा। दोनों पक्षों के विधायकों में हाथापाई की नौबत भी आ गई। हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में कार्रवाई को आगे बढ़ाया।