नीतीश को बताया अर्जुन, पोस्टर पर मचा बवाल

वाराणसी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक विवादित पोस्टर सामने आया है। वाराणसी में जनता दल यूनाईटेड का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन प्रारंभ हो गया है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग 25 हजार कार्यकर्ता एकजुट होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2017 में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरूआत वाराणसी से ही करेंगे जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।

इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाने की हर तरह से कोशिश की जा रही है। उनका कनहा था कि बिहार सरकार की शराबबंदी को एक बड़ा मसला बनाया गया है।

इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बिहार के मंत्री बीते कई दिनों से वाराणसी में मोर्चा संभाले हुए हैं। नीतीश की कैंपेनिंग को लेकर उनकी पार्टी ने एक पोस्टर चस्पा किया है जिसमें उन्हें अर्जुन दर्शाया गया है। उत्तरप्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ने की बात भी उनके कार्यकर्ताओं ने की है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -