चुनाव से पहले जनता परिवार में दो फाड़
चुनाव से पहले जनता परिवार में दो फाड़
Share:

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक हुई आरजेडी और जेडीयू में अब मतभेद सामने आने लगे हैं। इस दौरान कहा गया है कि दोनों ही दलों में अब पोस्टर को लेकर मतविभाजन है। ऐसे में कहा गया है कि नीतिश कुमार को अपने आप को अधिक प्रचारित नहीं करना चाहिए। पार्टी और जनता परिवार का ध्यान रखना चाहिए। मामले को लेकर आरजेडी के रघुवंश प्रसाद ने आपत्तियां जताई है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि आरजेडी पार्टी के प्रमुख तो लालू प्रसाद यादव हैं लेकिन जनता परिवार ने नीतिश को सीएम कैंडिडेट नियुक्त किया है।

जिसके कारण प्रचार पोस्टर्स पर दोनों के ही फोटो होना जरूरी है। मगर मामले में रघुवंश प्रसाद ने यह भी कहा है कि नीतिश का हंसता हुआ पोस्टर आरजेडी को नीचे गिरा रहा है। इस दौरान कहा गया है कि पोस्टर बैनर होर्डिंग्स आदि का उपयोग सभी की सहमति से किया जाना जरूरी है। मामले में कहा गया है कि बिहार में जेडीयू द्वारा चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है मगर फिर भी पूरे चुनाव प्रचार में केवल नीतिश नज़र आ रहे हैं ऐसा लग रहा है यह मुकाबला भाजपा वर्सेस नीतिश हो रहा है। मामले में यह बात सामने आई है कि आरजेडी अपने प्रमुख लालू प्रसाद यादव की उपेक्षा से खिन्न है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -