फिर बढ़ा दिल्ली सरकार और ACB चीफ के बीच विवाद
फिर बढ़ा दिल्ली सरकार और ACB चीफ के बीच विवाद
Share:

नई दिल्ली : एक बार फिर दिल्ली की राज्य सरकार और एंटी करप्शन शाखा के बीच विवाद गहरा गया है। इस दौरान यह बात सामने आई है कि दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव ने एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा के विरूद्ध सीवीसी को चार्जशीट भेज दी है। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी चीफ श्री मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 14 लाख रूपए के फर्जी बिल बनाकर पर्दों की खरीद दर्शाई गई। यह खरीदी वर्ष 2005 की है दूसरी ओर कहा गया कि पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्युट के प्रमुख के तौर पर वे इस अवधि में काम किया करते थे।

एसीबी और सरकार के बीच बढ़ी तनातनी एक बार फिर दिल्ली में प्रशासनिक विवाद को जन्म दे रही है। उल्लेखनीय है कि एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा और राज्य की केजरीवाल सरकार से प्रारंभ से ही विवाद सामने आते रहे हैं। दूसरी ओर सीएनजी फिटनेस घोटाले की जांच को लेकर न्यायाधीश अग्रवाल आयोग द्वारा मीणा के पेश न होने के कारण गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था। इस दौरान चार्जशीट के बाद उन पर दबाव बढ़ा दिया गया। इस मामले में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शिकायत भी की थी। जिसमें कहा गया कि मीणा ने पर्दों की खरीद के फर्जी बिल तैयार करने की बात भी कही। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -