Dish Tv Packs 2019 : 300 रुपये से भी कम कीमत में पेश किए धमाकेदार प्लान
Dish Tv Packs 2019 : 300 रुपये से भी कम कीमत में पेश किए धमाकेदार प्लान
Share:

 देश प्रमुख डायरेक्ट टू होम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक डिश टीवी अपने उपभोक्ता को कई तरह पैक्स ऑफर करती है। टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नई टैरिफ नियमावली लागू करने के बाद तमाम कंपनियां अपने उपभोक्ता के लिए नए-नए प्लान (Best DTH Plans) लेकर आ रही हैं। आज हम आपको डिश टीवी के उन बेस्ट प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 300 रुपए प्रतिमाह से कम है।

TRAI द्वारा लगाई नई टैरिफ व्यवस्था के बाद DTH और केबल टीवी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां उपभोक्ता को वहीं चैनल दिखा सकते है जो ग्राहक देखना चाहते हैं।यानी ग्राहक अपना प्लान खुद तैयार कर सकते हैं। परन्तु उपभोक्ता का काम आसान करते हुए कंपनियां अपने अपने उपभोक्ता के लिए कुछ प्लान्स पेश कर रही हैं, जिसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी।

BHARAT COMBO - Dish TV उपभोक्ता को भारत कॉम्बो पैक के लिए 160 रुपये (GST अलगल से) का भुगतान करना होगा। जिसमें उन्हें 30 पेड चैनल्स और कुछ सर्विस मिल सकते है। ये सभी चैनल्स SD हों सकते है। यह पैक अफोर्डेबल प्लान ढूंढ रहे उपभोक्ता के लिए अच्छा विकल्प है।

BHARAT CRICKET - भारत में क्रिकेट धर्म से कम नहीं होता है। ऐसे में Dish Tv का Bharat Cricket पैक क्रिकेट प्रेमियों के शानदार ऑप्शन है। इस पैक में उपभोक्ता को स्टार स्पो्र्टस 1 हिंदी (Star Sports 1 Hindi) और Star Sports First चैनल मिलते हैं। जानकार के लिए बता दें कि टीम इंडिया के सभी क्रिकेट मैच स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होते हैं। इस पैक के लिए उपभोक्ता को हर महीने 170 रुपये (GST अलगे से) देने होगा, जिसमें उन्हें 191 SD चैनल्स देखने को मिलते हैं।

SWAGAT - डिश टीवी के स्वागत पैक में उपभोक्ता को 180 SD चैनल्स और कुछ सर्विस मिलती रहती हैं। इस पैक के लिए डिश टीवी उपभोक्ता को प्रति माह 225 रुपये (GST अलग से) देने होते हैं। हिंदी फिल्मों का शौक रखने वाले उपभोक्ता के लिए यह पैक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।

HINDI PREMIUM

Dish TV के इस प्लान हिंदी प्रीमियम में उपभोक्ता को सबसे ज्यादा चैनल देखने को मिलता हैं। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 239 SD चैनल ऑफर करती है। इस प्लान के उपभोक्ता को 237 रुपये (GST अगल से) प्रति माह देना होगा।

SUPER FAMILY

डिशटीवी के सुपर फैमिली पैक में उपभोक्ता को 197 चैनल्स और सर्विस मिलती हैं। इस पैक के लिए Dish TV उपभोक्ता को हर महीने 277 रुपये (GST अलग से) का भुगतान करना होगा। इस पैक में मौजूद सभी चैनल SD होंगे।

SWAGAT HD - Dish Tv के 300 रुपये से कम पैक में HD चैनल्स वाला यह एक मात्र पैक है। इस पैक के लिए उपभोक्ता को मंथली 285 रुपये (GST अलग से) पे करने होंगे। इस पैक में उपभोक्ता को कुल 182 चैन्लस और सर्विस मिलती हैं।

इस दिन भारत में लॉन्च होगा Realme X2 Pro, होंगे कुछ खास फीचर्स

Samsung, Motorola के बाद अब Xiaomi पेश करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन

अमेरिका का बैन नही आया काम, इस चीनी स्मार्टफोन की ब्रिकी ने की बोलती बंद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -