वीडियो : सिंह इज़ ब्लिंग के नए गाने मे लारा बनी ट्रांसलेटर

प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' 2 अक्टूबर को सिनेमा घरों मे धूम मचाने आ रही है। फिलहाल फिल्म का एक और गाना "दिल करे" रिलीज़ हो चुका है अक्षय कुमार का यह गाना सुनकर आप सिर्फ हंस सकते हैं। इस गाने मे अक्षय कुमार ने इतना पागलपन किया है जिसे देखकर आप हंस हंस के लोट पोट हो जाएंगे।

इस फिल्म मे अक्षय के साथ हॉलीवुड अदाकारा एमी जैकसन अहम भूमिका मे है साथ ही लारा दत्ता और के के मेनन भी अहम रोल में होंगे।हाल ही मे रिलीज़ इस गाने में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन का रोमांस चल रहा है लेकिन एमी को हिंदी समझ में नहीं आती, इसीलिए लारा दत्ता इन दोनों के बीच ट्रांसलेटर का काम कर रही हैं। वीडियो देखने के लिए आगे क्लिक करें।

 

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -