MP: आर्टिकल 370 पर दिग्विजय का बयान सुन बोलीं भाई की पत्नी-' मेरे जेठ के बयान से कश्मीरी पंडितों को...'
MP: आर्टिकल 370 पर दिग्विजय का बयान सुन बोलीं भाई की पत्नी-' मेरे जेठ के बयान से कश्मीरी पंडितों को...'
Share:

भोपाल: आर्टिकल 370 को लेकर मध्यप्रदेश में इन दिनों सियासत गर्म है। जी दरअसल इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कुछ ऐसा बयान दिया है कि वह चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। अब इन सभी के बीच उनके बयान को उनका परिवार गलत बता रहा है। हाल ही में उनके छोटे भाई की पत्नी रूबीना सिंह ने दिग्विजय के इस बयान को गलत बताया है। जी दरअसल रूबीना ने एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, ''आर्टिकल 370 का दर्द मैंने भोगा है। दिल्ली में घर नहीं होता तो कहां जाती, जिनका नहीं था, उनका क्या हुआ होगा? कांग्रेस को साफ करना चाहिए कि क्या वाकई 370 को लेकर उसकी पुनर्विचार की योजना है, जैसा कि बयान में कहा जा रहा है।''

वैसे दिग्विजय सिंह के धारा 370 पर पुनर्विचार किए जाने वाले बयान के बाद बीजेपी भी उन पर नाराज हो गई है और उन पर अब तक कई नेताओं ने तंज कस दिए हैं। वहीँ जब रूबीना से पूछा गया कि इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि, ''यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कि कश्मीरी पंडितों को लेकर इस तरह की गैरजरूरी बात की जा रही हैं। यह बहुत पीड़ादायक है। मैं इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहती हूं। दरअसल कांग्रेस को सोचना चाहिए की ये क्या हो रहा है।'' इसके अलावा उन्होंने कश्मीरी पंडितों के आरक्षण को लेकर कहा कि, ''आरक्षक को लेकर जो भी बात कही जा रही है, वो पूरी तरह से गलत है। उनके लिए कोई आरक्षण कभी था ही नहीं। मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि इस विषय को क्यों लाया जा रहा है।''

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ''मैं यह कह सकती हूं कि अधिकतर कश्मीरी आर्टिकल 370 हटाने के निर्णय से खुश हैं। जब ये लागू था तो जो कश्मीरी पंडितो के साथ हुआ वो किसी से छुपा नहीं है। वो उस समय खुश नहीं थे। सरकारों ने उनके लिए कोई खास प्रयास नहीं किए। न ही कांग्रेस और न ही बीजेपी ने कुछ किया। जैसा कि अब सुनने में आया है कि कांग्रेस सत्ता में आने पर 370 पर पुनर्विचार करेगी, कांग्रेस को यह साफ़ करना चाहिए की क्या वाकई कोई ऐसी योजना है?''

आगे उन्होंने कहा, ''वो मेरे जेठ हैं। हम इसे पारिवारिक मामला नहीं बनाना चाहते। ये मेरी समझ से परे है कि वो इस मसले को क्यों उठा रहे हैं। वो भी एक पाकिस्तानी पत्रकार से, यह कतई सही नहीं है। कश्मीर पर ऐसा बयान जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है। मैं उनसे इस मामले पर झगड़ा नहीं कर रही हूं। मैं केवल यह बताना चाह रही हूं कि यह कुछ ऐसा है जो गलत है। यह जो हुआ है वह अधिकतर कश्मीरी पंडितों को ठेस पहुंचा रहा है। लोकतंत्र में उन्हें अपनी बात रखने की पूरी आजादी है, पर हमें बहुत दुःख हुआ है।''

इंटरनेशनल ट्रेवल के चक्कर में बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची कंगना, जानिए पूरा मामला

श्रीलंका ने जहाज में आग लगने के कारण जले हुए माल के कप्तान को किया गिरफ्तार

MP: विधायक का नया एलान- 'वैक्सीन लगवाने वालों का करवाएंगे मोबाइल रिचार्ज'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -