भोपाल : राजधानी से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को शहर की मध्य, उत्तर व गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। इसकी शुरुआत उन्होंने एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर से की। यहां सिंह ने मंदिर की गोशाला मे पहुंचे। गायों को चारा खिलाया। वे वल्लभ भवन स्थित इंदिरा मार्केट भी पहुंचे।
कांग्रेस के 20 विधायक सरकार से खुश नहीं, ले सकते हैं बड़ा फैसला - येदियुरप्पा
दिग्विजय ने मांगी माफ़ी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने यहां कर्मचारियों से कहा कि मैं हमेशा कर्मचारी हितैषी रहा हूं। यदि फिर भी कोई गलती हुई है तो दोबारा माफी मांग रहा हूं। लोग कहते हैं कर्मचारी मुझसे नाराज रहते हैं। मैंने कौन सा पाप किया है? क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात। यदि गलती हुई है तो एक बार और माफ कर दीजिए। मंत्रालय के सामने इंदिरा मार्केट के पेड़ के नीचे सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा कर्मचारियों का ख्याल रखा है। कभी नाराज नहीं होने दिया। मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि जो नाराजगी आप लोगों की रही है, उसे खत्म कर दीजिए।
अब से कुछ देर बाद पंजाब के होशियारपुर में प्रचार का शंखनाद करेंगे पीएम मोदी
व्यापारियों ने किया स्वागत
इसी के साथ मप्र केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने दिग्विजय का स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि दवा व्यापारियों की जीएसटी समस्या हल कराने का श्रेय दिग्विजय सिंह को है। गौतम ने बताया की एक्सपायर दवाओं पर व्यापारियों को जीएसटी लगता था। सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री से हमारी समस्याओं का निराकरण कराया।
1984 सिख दंगों पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- तीन शब्दों में खुली कांग्रेस की पोल
कर्जमाफी के मुद्दे पर शिवराज और राहुल आमने-सामने, एक दुसरे के दावों को किया ख़ारिज