आजकल बढ़ रहा है फैशन में डिफरेंट ज्वैलरी स्टाइल का चलन
आजकल बढ़ रहा है फैशन में डिफरेंट ज्वैलरी स्टाइल का चलन
Share:

आजकल लड़कियां ज्योमेट्रिकल शेप्स के नेकलेस पसंद कर रही हैं। इस तरह की डिफरेंट ज्वेलरी मार्केट में भी उपलब्ध हैं। बात अगर ज्वैलरी की कि जाए तो हमारा फोकस उसकी लेटेस्ट व खूबसूरत ज्वैलरी डिजाइन की ओर जाता है। कंटेंपरेरी ज्वैलरी खूब पंसद की जा रही है। यह डेलिकेट ज्वैलरी किसी भी आउटफिट के साथ मैच करती है। 

एनिमल शेप्ड कि खूबसूरत ज्वैलरी खासतौर पर जंगल थीम पर बेस्ट होती है इस ज्वैलरी में प्रकृति की झलक मिलेगी। 

बैकलेस एथनिक व वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ बैक ज्वेलरी कैरी कर आप ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।

इवनिंग गाऊन या शॉर्ट वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ बोल्ड कंट्रास्ट होना जरूरी है।  

एक बार में सिर्फ एक ही एनिमल मोटिफ पहनें। मसलन, एक्सेसरीज के तौर पर एक बोल्ड आउल नेकलेस ही काफी है। अगर आप इसके साथ आउल इनयररिंग, आउल रिंग और आउल ब्रेसलेट पहनती हैं, तो यह ओवरडन लगेगा।  

ईयर कफ्स का आजकल कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच यह सबसे ज्यादा पॉपुलर है। कैजुअल और ओकेजन वेयर दोनों तरह के ईयर कफ्स मार्केट में है। सिंगल इयर रिंग पहनना स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है।

दिन में ज्वैलरी डेनिम्स व व्हाइट शर्ट के साथ पहनी जा सकती है और शाम को सॉलिड व न्यूट्रल कलर वाले इवनिंग गाऊन या साडी के साथ। 

शोल्डर ज्वेलरी पावर लुक के असर से ज्वेलरी भी अनछुई नहीं है। शोल्डर ज्वेलरी गर्ल्स के लिए उपलब्ध है, जिसे लड़कियां साड़ी या सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -