बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों मे शुमार कैटरीना कैफ की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस पागल हो जाते हैं, फैंस उनकी एक झलक के कायल हो जाते हैं। कैटरीना कैफ यूं तो हर इवैंट मे शिरकत नहीं करती लेकिन जहां भी जाती हैं फैंस की लाइन लग जाती है क्योंकि वे अपनी रील लाइफ से बहुत ही अलग और आकर्षक लुक अपनाती हैं बॉलीवुड पार्टियों मे तो कैटरीना का लुक बहुत ही अलग और बिंदास होता है।
लिहाजा,इंडस्ट्री उनसे बेइंतहा प्यार करती है और हर खुशी में शामिल करती है। वहीं, कैट भी बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के साथ एन्जॉय करना पसंद करती हैं इसलिए आपके लिए यहाँ कैटरीना पार्टी पिक्स है जिन्हें देखकर आप उनके बिंदास स्टाइल का अंदाजा लगा सकते हैं।