raksha bandhan 2018 : राखी पर रंगों का खेल आपके भाई को देगा लंबी उम्र
raksha bandhan 2018 : राखी पर रंगों का खेल आपके भाई को देगा लंबी उम्र
Share:

आगामी 26 अगस्त को पूरे देश में पवित्र रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि सावन की पूर्णिमा को यह पर्व आ रहा है. इसके लिए हर किसी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांध कर उससे अपनी सुरक्षा का वचन लेती है. राखे के पवित्र पर्व पार रखे के रंगों का भी काफे विशेष महत्त्व रहता है. साथ ही इस दिन अलग-अलग राशियोइनन पर अलग-अलग रूप से प्रभाव पड़ता है. आइए आज जानते है कि अगर आपने अपने भाइयों को राशियों के अनुसार राखी नदी तो आपकी भाई को क्या शुभ फल मिलेगा. 

Raksha Bandhan : जानें शुभ मुहूर्त, किस श्रेष्ठ समय में बांधे अपने भाई को राखी

राशि के अनुसार भाई को बांधे इस इन रंगों की राखी...

मेष राशि...

इस राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल होता है, इसलिए अगर बहनें भाई को लाल रंग की राखी बांधती है तो यह उनके भाई के लिए अति शुभ होगा.

वृषभ राशि...

इन जातकों का ग्रह शुक्र हैं इसलिए इन्‍हें नीले रंग की राखी बांधना काफी शुभ होगा. 

मिथुन राशि...

मिथुन राशि देवता बुध माने गए हैं इसलिए ऐसे जातकों की कलाई पर हरे रंग की राखी बांधना काफी शुभ होगा. 

कर्क राशि...

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं इसलिए बहनें अपने भाई की कलाई पर पीले-सफेद रंग की राखी ही बांधें. 

सिंह राशि...

बता दें कि सिंह राशि के स्‍वामि सूर्य देव हैं और सिंह जातक वालों को बहनें कलाई पर सुनहरी, पीली या फिर गुलाबी रंग की राखी बांधें जो कि काफी शुभ होंगी. 

यह भी पढ़ें...

इस रक्षाबंधन कर लिया यह काम तो हमेशा के लिए दूर हो जाएगी गरीबी

Raksha Bandhan : वास्तु के अनुसार बांधे अपने भाई को राखी दूर होंगी मुसीबतें

चंदन का टीका रेशम का धागा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -