ब्लड शुगर कम कर वेट लॉस के लिए अपनाये ये डाइट टिप्स
ब्लड शुगर कम कर वेट लॉस के लिए अपनाये ये डाइट टिप्स
Share:

वजन कम करने के लिए कई उपायों को अपनाते है लेकिन इनके चलते कई बार स्वास्थय से जुडी अन्य समस्याए शुरू हो जाती है इसलिए वेट लॉस करते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए की इससे सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े। इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है वजन कम करने के लिए एक ख़ास डाइट प्लान जिसे गोलों डाइट के नाम से भी जाना जाता है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके बारे में। .........

गोलो डाइट में इंसुलिन और ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखकर आपकी भूख, वजन और मेटाबॉलिज्म को मैनेज किया जाता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो जब इंसुलिन आपकी कोशिकाओं को ऊर्जा देने का काम नहीं कर रही होती है तब चीनी आपके रक्त में ही रहती है और इसकी वजह से बॉडी में एक्स्ट्रा फैट इकट्ठा हो जाता है। इस डाइट के तहत खून में शर्करा और इंसुलिन के लेवल को सही रखने पर जोर दिया जाता है। इस तरह आप शरीर की ऊर्जा का सही ढंग से उपयोग कर सकेंगे।

गोलो डाइट के तहत आपको प्रोटीन, कार्ब्स, स्वस्थ वसा और सब्जियां आदि शामिल करनी चाहिए। आप पैकेट फूड, चीनी, अन्य तरह की मीठी चीजें, प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें। खाने में चिकन, सी-फूड, डेयरी, नट, बीज, अंडे, दाल, हरी फलियां, आसानी से मिलने वाली हरी सब्जियों की अलग अलग वैराएटी को शामिल करें। आप स्टार्च के लिए आलू, पत्तेदार साग, और हर दिन एक फल को भी अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।गोलो डाइट अलग अलग तरह के खाद्य पदार्थों का मिश्रण है। इसमें मीट, सब्जियां और उन फलों को शामिल किया जाता है जो आसानी से मिल जाते हैं। इस डाइट के तहत आपको प्रोटीन, कार्ब्स, फैट का कॉम्बो लेना होगा। आपको ऐसी डाइट बनानी होगी जो आपके शुगर को स्थिर रखे और आपकी भूख भी शांत करे। उदाहरण के लिए आप सुबह नाश्ते में दो अंडे (प्रोटीन के दो यूनिट), एक टोस्ट (कार्ब का एक यूनिट), मक्खन (फैट का एक यूनिट) और एक मौसमी फल (कार्ब का दूसरा यूनिट) खा सकते हैं. . तो इस तरह हेल्थी खाकर आप अपना वजन कम कर सकते है।  

आपका ऐसा खान-पान कर सकता है कोरोना वायरस से रक्षा

महिलाए फिट और सेहतमंद बने रहने लिए ब्लड ग्रुप के अनुसार ऐसे करे आहार

स्टैमिना बूस्ट और वेट लॉस होगा एक साथ जब करेंगे इस ड्रिंक का सेवन


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -