9 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची डीज़ल की कीमतें, जानें आज के रेट
9 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची डीज़ल की कीमतें, जानें आज के रेट
Share:

नई दिल्ली: पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. 11,12 और 13 दिसंबर को डीजल की कीमत स्थिर दर्ज की गई थी,  जिसके बाद से रोजाना इसके दाम गिर रहे हैं. रविवार को डीजल की कीमत में लगभग 13 पैसे की और कटौती दर्ज की गई है. दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 12 पैसे घटकर 64.38 रुपये हो गई है, वहीं मुंबई में 12 पैसे घटकर 67.38 रुपये, चेन्नई में 13 पैसा घटकर 67.97 रुपये और कोलकाता में 12 पैसे घटकर डीज़ल 66.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

यंहा माइनस 19.7 डिग्री तक गिर गया पारा

इससे पहले शनिवार को भी डीजल की कीमत में 7-8 पैसे की कमी देखी गई थी. शनिवार को डीजल दिल्ली में 64.50 रुपये, मुंबई में 67.50 रुपये, चेन्नई में 68.10 रुपये और कोलकाता में 66.26 रुपये बिक रहा था. वहीं शुक्रवार की बात करें तो राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 64.57 रुपये प्रति लीटर थी. उल्लेखनीय है कि मार्च 2018 के बाद दिल्ली में यह डीजल की न्यूनतम कीमत दर्ज की गई है.

अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ​कहा- कामगारों के लिए आवंटित किए 1,000 करोड़

वहीं पेट्रोल के दाम भी कम हुए हैं, रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये है. नोएडा में 7 पैसे की कटौती के बाद प्रति लीटर कीमत 70.22 रुपये बिक रहा है. यहां डीजल प्रति लीटर 63.74 रुपये है. शनिवार को यह कीमत दिल्ली में कीमत 70.34 रुपये, मुंबई में 75.96 रुपये, चेन्नई में 72.99 रुपये और कोलकाता में 72.43 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी.

खबरें और भी:-

 

इन चार बैंकों को चौथी तिमाही में कर्ज देने की अनुमति दे सकता है आरबीआई

मध्यप्रदेश में हो रही कमलनाथ की ताजपोशी, लेकिन जश्न मना रहा यूपी का ये शहर

30 हजार रु सैलरी, यहां जल्द से जल्द कर दें आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -