क्या आपकी नजर भी गयी है हॉलीवुड फिल्मों की इन गलतियों पर

क्या आपकी नजर भी गयी है हॉलीवुड फिल्मों की इन गलतियों पर
Share:

हॉलीवुड फिल्मों में उच्च तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है और स्क्रिप्ट से लेकर किरदार और गेटअप, मूवी के सेट, कॉस्ट्यूम्स सभी पर बहुत मेहनत के जाती है लेकिन हैं तो वो भी इणां और गलतियां तो इंसान से ही होती है. आज हम आपको कुछ हॉलीवुड फिल्मों की मजेदार गलतियों के बारे में बताएँगे जिनपर शायद आपका ध्यान नहीं गया होगा।

2013 में आयी वूल्वरीन मूवी में जब वूल्वरीन यशिदा की ब्लास्ट से रक्षा करता है तो वो काफी जगह से जल जाता है और उसके बाल भी जल जाते हैं लेकिन उसकी पेण्ट पर उस भीषण धमाके का बिलकुल भी असर नहीं होता है. अब ये ब्लास्ट प्रूफ पेण्ट कहा पर मिलती है.

2003 में आयी अंडरवर्ल्ड मूवी में जब लूसियन सेलेने की कार के ऊपर से उड़ता है तो कमरे में सड़क दिखाई जाती है वो टूटी हुई होती है लेकिन जब लूसियन उस सड़क पर उतरता है तो सड़क कहीं से भी टूटी हुई नहीं दिखाई देती। इसका मतलब तो लूसियन ने जादू से यह सड़क ठीक कर दी होगी।

2001 में आयी पर्ल हार्बर के एक सीन में रेफ के नाक में शैंपेन के कॉर्क से चोट लग जाती है और उसके दाहिने गाल की तरफ खून के धार दिखाई देती है लेकिन जब कैमरा घ्होम कर जब वापस उन पर आता है तो यह खून साफ हो जाता है.

2000 में रिलीज़ हुई मिशन इम्पॉसिबल 2 में जब टॉम क्रूज थैंडी न्यूटन का पीछा कर रहे होते हैं तब उनकी कार का सीट बेल्ट कभी पहना हुआ दिखाई देता है तो कभी नहीं पहना हुआ दिखाई देता है और इस पूरे सीन में ऐसा कई बार होता है. शायद ये कोई जादुई सीटबेल्ट होगा।

पेरिस में अपने पति के साथ सरेआम रोमांस करती नजर आयी ये ऐक्ट्रेस

एंजेलिना जोली पति से अलग होने के बाद कर रही है इन्हे डेट

हॉटनेस की परंपरा को जारी रखते हुए कैलोई करदाशियां ने कराया बोल्ड फोटोशूट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -