दिहाड़ी मजदूर बनी DID सुपर मॉम्स की विनर, कर्ज लेकर आईं थीं मुंबई
दिहाड़ी मजदूर बनी DID सुपर मॉम्स की विनर, कर्ज लेकर आईं थीं मुंबई
Share:

डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स (DID Super Moms) सीजन 3 का फिनाले बीते रविवार रात को हुआ। जी हाँ और इस सीजन की विनर हरियाणा में दिहाड़ी मजदूरी करने वाली वर्षा बुमरा (Varsha Bumra) बनी। आपको बता दें कि उनको शो जीतने पर ट्रॉफी के 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले। जी हाँ और इनाम में इतनी ज्यादा रकम देखकर उनकी आँखों चौंधियाँ गईं। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि इतने रुपए एक साथ उन्होंने पहली बार देखें हैं। आप सभी को बता दें कि वर्षा लोगों से कर्ज लेकर हरियाणा से मुंबई आई। जी हाँ और उनके बुलंद हौसलों और डांस के प्रति उनके जज्बे ने उन्हें शो का विनर बना दिया। इस शो को रेमो डिसूजा (Remo DSouza), भाग्यश्री (Bhagyashree) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने जज किया था।

आप सभी को बता दें कि डांस रियलिटी शो डीआईडी सुपर मॉम्स में हिस्सा लेने वह कर्ज लेकर मुंबई आई थी। जीतने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, 'घर जाकर सबसे पहले वह उन लोगों को रुपए लौटाएंगी, जिनसे उन्होंने कर्जा लिया था।' इसी के साथ उन्होंने शो जीतने के बाद कहा- ''मैं बहुत खुश और यकीन नहीं कर पा रही हूं मैं शो जीत गई हूं। मुझे तो उम्मीद तक नहीं थी कि मैं यहां तक पहुंच भी पाऊंगी। मैंने यहां जो तीन महीने बिताए वो मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों हैं, जिन्हें मैं नहीं भूला पाऊंगी।

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं दूसरों से बस यहीं कहना चाहती हूं कि सपने देखें क्योंकि सपने देखने की कोई उम्र नहीं होती। बस आपके अंदर जज्बा और मेहनत करने की हिम्मत होनी चाहिए।'' आप सभी को हम यह भी बता दें कि डीआईडी सुपर मॉन्स विनर वर्षा बुमरा 5 साल के बेटे की मां है। जी दरअसल उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- ''इनाम में मिली रकम देखकर मेरे पति चौंक गए। हमने एक साथ इतने रुपए कभी नहीं देखें।'' इसी के साथ उन्होंने बताया- 'वह इन पैसों से अपने बेटे को अच्छी परवरिश देंगी और अच्छे स्कूल में पढ़ाई करवाएंगी। इसके अलावा अब वह किराए के मकान में नहीं बल्कि अपने घर में रहना चाहती है। जो रुपए इनाम में मिले है, उससे वह अपने परिवार के लिए एक घर खरीदेगी।'' इस दौरान अपने डांस स्किल पर बात करते हुए वर्षा ने कहा- ''मैंने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली। बस यूट्यूब पर देख-देखकर डांस सीखा।'' इसी के साथ उन्होंने एक डांस अकादमी खोलने की भी इच्छा जाहिर की।

'खतरों के खिलाड़ी 12' के विनर बने तुषार कालिया, ट्रॉफी के साथ मिली ये चीजें

अस्पताल में भर्ती हुई ' ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर एक्ट्रेस

'सलमान के अपोजिट काम किया अब उनकी मां नहीं बनना चाहती', मशहूर एक्ट्रेस का बयान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -