नहीं मिला बम, विमान ने फिर भरी उड़ान
नहीं मिला बम, विमान ने फिर भरी उड़ान
Share:

नई दिल्ली : बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहे टर्किश एयरलाइन्स के विमान को बम होने की आशंका के मद्देनजर दोपहर में दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी जिसके बाद विमान की तलाशी ली गई लेकिन नहीं मिला. जिसके बाद शाम को विमान को उड़ान की मंजूरी दे दी गयी. इस विमान में 157 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे. पुलिस को इस मामले में किसी शरारती तत्व की होने की आशंका है.

जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान वह लिपस्टिक मिल गयी जिससे शीशे पर बम की अफवाह के बारे में लिखा था. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि विमान रात करीब 9:30 बजे उड़ान भर सकता है.

गौरतलब है कि उड़ान संख्या टीकेओ65 के पायलट को विमान के वाशरूम के शीशे पर लिपस्टिक से जहाज में बम रखा होने की धमकी लिखी होने की जानकारी दी गयी जिसके बाद इसे आपात स्थिति में उतारने की मंजूरी मांगी गयी. जिसके बाद विमान की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -