धोनी थे मैदान में, बड़े भाई का हॉस्पिटल में चल रहा था आपरेशन

आज भारत और न्यूज़ीलैंड की बीच विशाखापत्तनम में वनडे सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच खेल जायेगा. अब दोनों ही टीमें सीरीज में 2-2 की बराबरी पर है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन रांची में खेले गए चौथे मैच में भारतीय टीम को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जब यह मैच खेला जा रहा था. ठीक उसी वक़्त धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी का अस्पताल में आपरेशन किया जा रहा था.

जानकारी के अनुसार, नरेंद्र रांची के बरियातू स्थित राहत नर्सिंग होम में गॉलब्लाडर का ऑपरेशन करवा रहे थे. जहाँ से उन्हें आपरेशन के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने इससे जुडी तस्वीरें अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है. बता दे की इससे धोनी और उनके बड़े भाई में काफी मनमुटाव जारी है. धोनी पर बनी बायोकिप में भी उनके बड़े भाई को दिखाया नहीं गया था.

धोनी के बड़े भाई ने  फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'गुजारिश हमारी वह मान न सके, मजबूरी हमारी वह जान न सके, कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे, जीते जी जो हमें पहचान न सके.' जिस पर अब तक कुल 1300 लिखे और 300 से अधिक कमेंट आ चुके है.

भूखे सैनिकों को खाना खिला कर पेश की...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -