कप्तान धोनी और हरभजन है मेरे आदर्श : गुरकीरत

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारत की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले क्रिकेटर पंजाब के आलराउंडर गुरकीरत सिंह मान ने सोमवार को भारतीय टीम के कप्तान और महान बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और शानदार गेंदबाज हरभजन सिंह को दोनों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को आदर्श माना हैं.

हाल ही में सीमित ओवरों के मैचों में भारत ए की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करने वाले पंजाब के आलराउंडर गुरकीरत सिंह मान को भारत की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में लिया गया है, और गुरकीरत सिंह भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन करते हुए सिख मिली है.
 
पंजाब के आलराउंडर गुरकीरत सिंह मान ने कहा की ‘‘मौजूदा खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी में मेरे आदर्श हैं क्योंकि हम दोनों लगभग एक ही बल्लेबाजी क्रम में खेलते हैं. मैं उनके खेल से खुद को काफी जोड़कर देखता हूं और जब भी वह भारत के लिए खेलते हैं तो मैं उन्हें करीब से देखता हूं. मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है.’’

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -