इन खास संदेशों से दे अपनों को धनतेरस की बधाई
इन खास संदेशों से दे अपनों को धनतेरस की बधाई
Share:

दीपों का 5 दिवसीय त्योहार 2 नवंबर से आरम्भ होने जा रहा है. 2 नवंबर मंगलवार के दिन धनतेरस है. धनतेरस सुख समृद्धि का पर्व है. दीपावली से दो दिन पहले कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को ये त्यौहार मनाया जाता है. इस बार धनतेरस का पर्व 2 नवंबर मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सामान्य रूप से पर लोग बर्तन, सोने, चांदी आदि की खरीददारी करते हैं. प्रातः से ही बधाई देने का सिलसिला आरम्भ हो जाता है. आप भी इस शुभ अवसर पर इन विशेष संदेशों के माध्यम से अपनों को धनतेरस की बधाई दे सकते हैं.

इन संदेशों से दे अपनों को बधाई:-


* प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

* लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज.
धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं

* दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस

* हीरे मोती से सजा आपका वास हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हों,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.
धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं

* धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार,
सभी कामना करें आपकी स्वीकार.
Happy Dhanteras 2021

* धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस.
धनतेरस की हार्दिक बधाई

* दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.
Happy Dhanteras 2021

* आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो.
शुभ धनतेरस

* धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्‍योंकि धन के रूप में बरसता है रब
Happy Dhanteras 2021

* चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

* धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा आप पर रहे सुखों की छाया.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

* पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज है प्रार्थना आप के लिए यह खास,
धनतेरस के शुभ दिन पर पूरी हो हर आस.
हैप्पी धनतेरस 2021

इस साल सिर्फ 15 दिनों तक है शादी का शुभ मुहूर्त, यहां देखें पूरी सूची

आज इन 4 राशि के लोगों का दिन है बहुत ही शुभ

आज इस विधि से करें अहोई अष्टमी व्रत की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -