Dhanteras 2020 : इस धनतेरस को बनाओं और भी खास, भेजें अपने दोस्तों को ये संदेश हिंदी में
Dhanteras 2020 : इस धनतेरस को बनाओं और भी खास, भेजें अपने दोस्तों को ये संदेश हिंदी में
Share:

1- खूब मीठे मीठे पकवान खाए,

सेहत में चार चाँद लगाये,

लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,

आप उस से भी ऊपर जाये.

शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ

2- लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,

हर कोई आपसे मिलने को तरसे,

भगवान आपको दे इतने पैसे,

कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!

3- धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,

आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर,

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,

सभी कामना आपकी करे स्वीकार.

4- सफलता कदम चूमती रहे,

ख़ुशी आसपास घूमती रहे,

यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,

लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये.

5- इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,

पूरा आपका हर एक काम हो,

माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,

धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,

धनतेरस की हार्दिक बधाई

6- असुर पराजय, देवता विजय दिवस,

लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,

अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,

सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस

7- मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा

लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा

8- माँ लक्ष्मी सब पर अपनी कृपा बनाये रखे.

जय माँ लक्ष्मी.

शुभ धनतेरस

9- ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,

दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,

हीरे मोती से आपका ताज हो,

मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,

ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.

10- आपके चेहरे पर मुस्कान रहे इतनी की,

खुशियों की न रहे कोई कमी

मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को

मुबारक हो धनतेरस…!!!

11- दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;

पटाखों की बौछार, धन की बरसात;

हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार!

12- लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा; घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज, यह धनतेरस की शुभकामना है आज।

13- धन की ज्योत का प्रकाश, पुलकित धरती, जगमग आकाश; आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।

14- दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,

हीरे मोती से आपका ताज हो,

मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,

ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।

15- धनतेरस की हैं सबको बधाई,

सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।

प्रेम मोहब्बत से रहना सब,

क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।

16- लक्ष्मी जी से एक प्रार्थना हैं,

धन बरसे या न बरसे, पर कोई रोटी को ना तरसे।

17- जगमग जगमग चाँद सितारे,

हम सब देवी लक्ष्मी के चरण पखारे।

व्यापारी के भाग सवारे,

धन तेरस के बजे नगाड़े।

18- हुआ दिवाली का शुभारम्भ,

नव वर्ष का सफल आरम्भ।

सभी ख़ुशी ख़ुशी से गाये मल्हार

ऐसा धनतेरस का त्यौहार।

19- || ॐ श्रीकुबेराय नमः ||

20- ||श्रीकुबेर-देवं आवाहयामि ||

स्वर्ण जयंती मनाने के लिए पदों के विभाग का विशेष कवर बनी ये संस्था

सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

बिहार चुनाव: दूसरे चरण में चिराग पासवान ने डाला वोट, कहा- 'बिहार परिवर्तित दिखना चाहिए'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -