एकादशी पर जप लें मां तुलसी के यह 8 नाम, बेड़ा हो जाएगा पार
एकादशी पर जप लें मां तुलसी के यह 8 नाम, बेड़ा हो जाएगा पार
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि आज देवउठनी एकादशी है और सभी लोग आज अपने घरों में माँ तुलसी की पूजा करेंगे. ऐसे में आज के दिन माँ तुलसी का विवाह करवाया जाता है और यह विवाह सभी के घरों में होता है. आज ही के दिन गन्ने को लाकर उसका मंडप बनाया जाता है और उसके बीच तुलसी का विवाह करवाया जाता है. ऐसे में हम सबके घर में विराजित मां तुलसी के 8 नामों का मंत्र या सीधे 8 नाम एकादशी के दिन बोलने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. जी हाँ, कहा जाता है मां तुलसी के 8 नामों का मंत्र या सीधे 8 नाम आज के दिन जप लेने से घर में सुख-शान्ति आती है और सब कुछ बहुत ही सरल और आसान हो जाता है इसी के साथ घर में धन धान्य भी आता है. आइए जानते हैं मंत्र.

मंत्र - 
वृन्दा वृन्दावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी। पुष्पसारा नन्दनीच तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतभामांष्टक चैव स्रोतं नामर्थं संयुक्तम। य: पठेत तां च सम्पूज् सौऽश्रमेघ फललंमेता।।

तुलसी के आठ नाम – पुष्पसारा, नन्दिनी, वृंदा, वृंदावनी, विश्वपूजिता, विश्वपावनी, तुलसी और कृष्ण जीवनी।

तुलसी की पूजा में ये चीजें जरूरी हैं - कहा जाता है तुलसी पूजा के लिए घी दीपक, धूप, सिंदूर, चंदन, नैवद्य और पुष्प अर्पित किया जाता है और हर दिन पूजन करने से घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र रहेगा. तुलसी के पत्ते का उपयोग मनुष्य के शरीर के रोगों से निजात दिलाने के लिए करते हैं. 

देवउठनी एकादशी: आज ऐसे करें तुलसी पूजा, रखे इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान

इस वजह से पूजा में गणेश भगवान को नहीं चढ़ाई जाती तुलसी

एकादशी पर तुलसी का यह एक मंत्र आपको बना सकता है लखपति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -