'महाराष्ट्र में 12 तारीख की हिंसा सुनियोजित साजिश थी', अमरावती हिंसा पर बोले देवेंद्र फडणवीस
'महाराष्ट्र में 12 तारीख की हिंसा सुनियोजित साजिश थी', अमरावती हिंसा पर बोले देवेंद्र फडणवीस
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज (21 नवंबर, रविवार) अमरावती के दौरे पर हैं। जी दरअसल उन्होंने आज 13 तारीख के बंद की हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद पत्रकारों को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ‘अमरावती में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन 13 तारीख को जो हुआ वह ऐक्शन का रिएक्शन था। उसे स्टैंड अलोन घटना के तौर पर दिखाया जा रहा है, जो गलत है। 12 तारीख को जो मोर्चा निकाला गया वो गलत था। त्रिपुरा में जो घटना हुई नहीं, उनके मीम्स सोशल मीडिया पर बनाकर फैलाए गए। जिस मस्जिद के जलने की बातें दिखाई गईं वो मस्जिद नहीं, सीपीआईएम का ऑफिस था। कुरान जलाने की झूठी खबरें फैलाई गईं। समाज को भड़काया गया। 12 तारीख को दंगे हुए यह योजना बना कर किया गया। 13 तारीख की हिंसा की जांच तब तक अधूरी है जब तक 12 तारीख के मोर्चे की साजिश की जांच नहीं हो जाती।फेक न्यूज के आधार पर रैलियों की शुरुआत कैसे हुई? इसकी जांच होनी चाहिए।’

आगे उन्होंने यह भी कहा, 'राज्य सरकार वोट की राजनीति करते हुए एकतरफा कार्रवाई कर रही है। खास समाज को टारगेट किया जा रहा है। 12 तारीख की हिंसा में खास समाज के लोगों की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद हमने भी 13 तारीख को बंद का आह्वान किया। 12 तारीख की हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि 13 तारीख की हिंसा में जो लोग शामिल भी नहीं थे, उन्हें टारगेट किया गया। एक लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा गाड़ी साइड में पार्क कर रहा था कि तोड़-फोड़ से उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त ना हो जाए। पुलिस उसे भी पकड़ कर ले गई और 307 का केस लगा दिया। ना उसके पास हथियार थे। ना ही उसके हिंसा में शामिल होने का कोई सबूत था।'

इसी के साथ उन्होंने 12 तारीख को मोर्चे की इजाजत देने के लिए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, 'क्या 12 तारीख को मार्च निकालने की इजाजत थी? कितने लोग थे? अनुमति किसने दी? इसकी जांच होनी चाहिए। इस दंगे की वजह से एक खास धर्म की दुकानें जला दी गईं। 13 तारीख की घटना ,12 तारीख हुई घटना की प्रतिक्रिया थी बस। 13 तारीख को अमरावती को बंद करने का ऐलान बीजेपी ने किया था, यह हम स्वीकार कर रहे हैं। हमने 13 तारीख को बंद रखा था। अगर 12 तारीख को हजारों लोग पुलिस सुरक्षा में मारे जा रहे हैं, तो हम चुप नहीं रहेंगे।' इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर बात की।

यामी गौतम ने बताई बॉलीवुड की हकीकत, कहा- लोग बोलते थे तुम सुंदर हो, लेकिन।।।

बड़ी खबर! इस राज्य में रिटायर्ड शिक्षकों और कर्मचारियों की पेंशन में हुआ भारी इजाफा

दोस्त ने ही दिया धोखा, गोली मारकर हुआ फरार, ठंडे पानी में छ‍िपकर बचाई जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -