10 साल की सजा के बाद कोर्ट में फूट-फूट कर रोये राम रहीम
10 साल की सजा के बाद कोर्ट में फूट-फूट कर रोये राम रहीम
Share:

रोहतक: यौन शोषण मामले में दोषी पाए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 10 साल की सजा सुना दी गयी है. राम रहीम सिंह सिंह पर साध्वी के साथ यौन शोषण का मामला चल रहा था, जिसमे सीबीआई की विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए 10 वर्ष का कारावास दिया है. सजा के एलान के बाद राम रहीम कोर्ट में बैठकर फूट-फूट कर रोने लगे. वही सुनवाई के दौरान भी रोते हुए गुरमीत राम रहीम सिंह हाथ जोड़कर जज के सामने रहम की भीख मांगते रहे. सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायधीश जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद राम रहीम की सजा का एलान किया है. 

गुरमीत राम रहीम सिंह को 25 अगस्त के दिन पंचकूला कोर्ट में दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद राम रहीम के समर्थको ने जमकर उत्पात मचाया था, जिसको देखते हुए आज रोहतक की सुनारिया जेल में स्पेशल कोर्ट में फैसला सुनाया गया है. इससे पहले दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा पंजाब हाई कोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दे दिया था. वही आज सजा के एलान को देखते हुए रोहतक सहित पुरे हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करते हुए हरियाणा और पंजाब में भारतीय सेना की 28 टुकड़ियां तैनात की गयी थी. 

बता दे कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण केस में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम के समर्थको द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया था. ऐसे में 38 लोगों की मौत हो गयी है. वही 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. राम रहीम के समर्थको द्वारा जमकर तोड़फोड़ कर सार्वजनिक तथा निजी सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचाया गया था. जिसके बाद आज राम रहीम सिंह 10 साल के लिए सलाखों के पीछे पहुँच गए है. सजा के दौरान राम रहीम की आँखों में आंसुओ का सैलाब उमड़ आया. किन्तु दोषी राम रहीम को कोर्ट ने किसी तरह की माफी नहीं दी. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

सिरसा में डेरा समर्थक हुए हिंसक, वाहनों में लगायी आग

बाबा राम रहीम को 10 साल की सजा

राम रहीम को लेकर फैसला सुनाने निकले जज,उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत अर्जी खारिज की

राम रहीम के खिलाफ फैसले को लेकर यह बोले बॉलीवुड सेलेब्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -