याकूब की फांसी से व्यथित डिप्टी रजिस्ट्रार ने दिया इस्तीफा
याकूब की फांसी से व्यथित डिप्टी रजिस्ट्रार ने दिया इस्तीफा
Share:

नई दिल्ली : वर्ष 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड के दोषी करार दिए गए और मौत की सज़ा पाने वाले अपराधी याकूब की मौत पर उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालात ये हैं कि डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा मौत की सज़ा को अमल में लाए जाने के बाद अपने पद से ही इस्तीफा दे दिया गया है। इस दौरान उन्होंने न्यायालय के इस निर्णय की आलोचना की है। मामले में उन्होंने कहा है कि इतने कम समय के अंतराल पर इस तरह के दो निर्णय न्यायिक त्याग के उदाहरण हैं। शीर्ष न्यायालय के अंधकारमय घंटों के तौर पर इन घंटों को जाना जाएगा। 

इस दौरान यह बात सामने आई है कि 30 जुलाई को उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। न्यायालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा गया है कि मृत्युदंड को लेकर चल रही बहस के बीच प्रो. अनूप का इस्तीफा स्वीकार किया गया। दिल्ली के नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी के संकाय सदस्य और मृत्यु दंड शोध परियोजना के निदेशक द्वारा इस बात का पक्ष लिया जा रहा था कि याकूब को फांसी देने के फरमान पर रोक लगाई जाना चाहिए। प्रो. अनूप द्वारा इस बात का उल्लेख किया गया है कि सोशल नेटवर्किंग साईट पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि डिप्टी रजिस्ट्रार ने स्वयं के लिए नैतिकता का कोड तैयार किया और इस्तीफा दे दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -