कोरोना से बचाव के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज करेंगे आगरा में समीक्षा बैठक
कोरोना से बचाव के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज करेंगे आगरा में समीक्षा बैठक
Share:

आगरा: कोरोना ने देश के प्रत्येक क्षेत्र को बेहद प्रभावित कर रखा है. वही इससे बचने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है, परन्तु पूर्ण रूप से कोई सफल परिणाम सामने नहीं आया है. वही इस बीच डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा आज ताजनगरी आ रहे हैं. उनका समारोह दो घंटे का है. इसके चलते वो सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर COVID-19 संक्रमण से बचाव तथा इलाज के इंतजाम की समीक्षा करेंगे. वही रविवार को इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा रहा. 

डिप्टी चीफ मिनिस्टर प्रातः 10 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर उतरने के पश्चात् सर्किट हाउस जाएंगे. 11 बजे तक अफसरों के साथ बैठक करेंगे. तत्पश्चात, 11:30 बजे से बीजेपी के नेताओं के साथ भेंट करेंगे. 12 बजे मथुरा के लिए रवाना हो जाएंगे. वही आगरा में अगस्त माह में COVID-19 संक्रमण में रफ़्तार से इजाफा हो रहा है. शनिवार को 38 नए COVID-19 संक्रमित मरीज मिले. इससे टोटल संक्रमितों का आंकड़ा 2103 हो चूका है. इससे पहले पांच अगस्त को 35, छह को 38, सात को 30, आठ को 34 संक्रमित मरीज मिले थे. 

प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक 1694 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 308 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. 101 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है. 66275 लोगों के नमूने जाँच किए जा चुके हैं. COVID-19 मरीज बढ़ने के साथ जिले में नौ तथा देहात में चार सहित रविवार को 13 नए कंटेनमेंट जोन और बढ़ गए. वही राज्य में कोरोना के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, तथा सरकार द्वारा इससे निजात पाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है. 

तिरुपति बालाजी में कोरोना की मार, सामने आए इतने संक्रमित

बिहार में बाढ़ से बदतर हुए हाल, जारी हुआ लोगों को बचाने का अभियान

महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नए मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -