देना बैंक के MMGS-II व MMGS-IV में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 48 पदों हेतु निकली वेकेंसीज
देना बैंक के MMGS-II व MMGS-IV में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 48 पदों हेतु निकली वेकेंसीज
Share:

देना बैंक ने एमएमजीएस-II और एमएमजीएस-IV के अंतर्गत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 48 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार की आयु सिमा चीफ मैनेजर के लिए 45 वर्ष और मैनेजर व कंपनी सचिव के लिए 35 वर्ष होना चाहिए. देना बैंक भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 48 पदों में से 03 पद चीफ मैनेजर के लिए, 44 पद मैनेजर और 01 पद कंपनी सचिव के लिए आवंटित है. उम्मीदवार 24 जून 2016 तक बैंक की अधिकारिक वेबसाइट http://www.denabank.com/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है -

• चीफ मैनेजर (आईटी-सीआईएसओ): 01 पद

• चीफ मैनेजर (ऑपरेशन जोखिम): 01 पद

• चीफ मैनेजर (ऋण जोखिम): 01 पद

• मैनेजर (मॉडल विकास एवं बेसल के तहत मान्यता): 02 पद

• मैनेजर (ऑपरेशन रिस्क मैनेजमेंट ): 01 पद

• मैनेजर (मार्केट रिस्क मैनेजमेंट): 01 पद

• मैनेजर (सीए / आईसीडब्ल्यूए): 17 पद

• मैनेजर (सिक्यूरिटी ): 23 पद

• कंपनी सचिव: 01 पद

उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 24 जून 2016 तक या इससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार है -

• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ होने की तिथि : 10 जून 2016

• ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 24 जून 2016

• ऑनलाइन परीक्षा (अंतरिम दिनांक) (प्रबंधक सुरक्षा को छोड़कर प्रबंधक पदों के लिए): 23 जुलाई 2016 .

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस लिंक http://www.denabank.com/ पर क्लिक कर सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -