ज्यादा रूपया जमा करने वाले ईडी के शिकंजे में
ज्यादा रूपया जमा करने वाले ईडी के शिकंजे में
Share:

नई दिल्ली :  देश का प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अब उन बैंक खातों को खंगालना शुरू कर दिया है जिसमें नोटबंदी के बाद निर्धारित सीमा से अधिक रूपयों को जमा किया गया है। निदेशालय के अधिकारी ऐसे लोगों को अपने शिकंजे में कसने की तैयारी में है।

निदेशालय अधिकारियों के अनुसार बैंक खातांे में अधिकतम ढाई लाख रूपये तक जमा करने के लिये सीमा रेखा तय की गई है, बावजूद इसके कालाधन कुबेर किसी न किसी जुगाड़ से ढाई लाख रूपये से अधिक जमा करा रहे है, परंतु ऐसे लोग निदेशालय के अधिकारियों की निगाह से बच नहीं सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार निदेशालय ने देश के टाॅप दस बैंकों की पचास शाखाओं के खातों को खंगालना शुरू किया है।

निदेशालय को यह जानकारी मिली है कि इन दस बैंकों की पचास शाखाओं में ही निर्धारित ढाई लाख रूपये से अधिक जमा हुये है, लिहाजा गोपनीय तरीके से बैंक खातों को तलाशा जा रहा है। बताया गया है कि जांच के बाद ज्यादा रूपया जमा कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। गौरतलब है कि कालेधन को खत्म करने के वास्त ही मोदी सरकार ने पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया है।

तीस करोड़ के लोन मामले में ईडी ने एसपी सिंह से की पूछताछ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -