नई दिल्ली : जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाया गया है तभी से सभी में हड़कप मचा हुआ है | आम जनता तो इस प्रतिबन्ध से खुस है लेकिन जिनके पास कालाधन है उनके होश उड़े हुए है | वही दूसरी तरह आम जनता द्वारा अपनी जरुरत पूरा करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लिया जा रहा है इसी के चलते ओला एप पर ओला मनी में 1500 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है |
ओला मनी को फूड, एंटरटेनमेंट, टिकट एवं ट्रैवल, रिचार्ज एवं खरीददारी सहित 500 से अधिक ऑफलाईन एवं ऑनलाईन स्वीकार किया जाता है। इसलिए विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद रात 12 बजे तक 1500 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। ओला द्वारा जारी कि गए बयान में कहा गया कि, “ओला काले धन एवं नकली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करती है तथा सुरक्षित एवं पारदर्शी भुगतान प्रणाली को पूरा समर्थन देती है।”
कैसे देखे व्हाट्सएप्प पर लास्ट सीन वो भी बिना मैसेज पढ़े