डीमेट परीक्षा आज, हजारो विद्यार्थी होंगे शामिल
डीमेट परीक्षा आज, हजारो विद्यार्थी होंगे शामिल
Share:

भोपाल। प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS व BDS में प्रवेश के लिए डेंटल एंड मेडिकल एडमिशन टेस्ट (डीमेट) रविवार को आयजीत होगा। इसके तहत आठ राज्यों में 87 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे का है। यह परीक्षा तक ऑनलाइन होगी। इसमें 18 हजार 500 उम्मीदवार शामिल होंगे। उम्मीदवारों को दो घंटे पहले यानी 9 से 10 बजे के बीच परीक्षा केन्द्रो पर पहुंचकर रिपोर्ट करना है। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

यह परीक्षा मप्र हाईकोर्ट के द्वारा तय शर्तों के अनुसार कराई जा रही है। परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पूर्व विधायक पारस सखलेचा व नरसिंहपुर की एक छात्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कड़ी शर्तों के साथ परीक्षा कराने की मांग की गई थी। इसके चलते दो बार परीक्षा की तिथि बढ़ाई जा चुकी है। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट डेंटल एंड मेडिकल कॉलेजेस (एपीडीएमसी) ऑनलाइन परीक्षा कराने का सुझाव दिया था, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर 40 बड़ी शर्तों के साथ परीक्षा कराने के लिए कहा था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -