मांगें नहीं मानी तो टाॅवर पर चढ़ गये
मांगें नहीं मानी तो टाॅवर पर चढ़ गये
Share:

चंडीगढ़ :  यहां दो शिक्षक इसलिये मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गये, क्योंकि पंजाब की बादल सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया था। मोबाइल टाॅवर पर चढ़े शिक्षकों को पुलिस ने नीचे उतारने की मशक्कत की थी, लेकिन वे अपनी मांग पूरी करने की बात पर ही अड़े रहे।

बताया गया है कि मोबाइल टाॅवर पर हंगामा खड़ा करने वाले गुरदासपुर निवासी राकेश और फाजिल्का के रहने वाले दीपक ईटीटी शिक्षक है और वे लंबे समय से नौकरी देने की मांग कर रहे थे, उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नौकरी देने का आश्वासन भी दिया था लेकिन यह आश्वासन पूरा नहीं किया जा सका। बेरोजगार शिक्षकों का आरोप है कि रोजगार नहीं मिलने से उनके सामने संकट खड़ा हो गया है।

बताया जाता है कि बेरोजगार शिक्षकों ने मोबाइल टाॅवर से कूदने और आत्महत्या करने की भी धमकी दी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे वहीं एम्बुलेंस आदि को भी तैनात कर दिया गया था लेकिन इन दोनों का कहना था कि जब तक उनकी बात मुख्यमंत्री बादल से नहीं हो जाती, तब तक वे मोबाइल टाॅवर से नीचे नहीं उतरेंगे।

पारा शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को भेजा खून से लिखा पत्र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -