हाल ही में विश्व की मशहूर लैपटॉप निर्माता कंपनी डैल ने अपने नया लैपटॉप को पेश किया है. इस लैपटॉप की खास बता यह है कि कंपनी ने इसे रोज गोल्ड कलर में पेश किया है. इसका बेस वेरिएंट भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 53,549 रुपए में तथा इसका रोड गोल्ड मॉडल करीब 79,017 रुपए में उपलब्ध कराया जायेगा. कंपनी द्वारा इसे जल्दी ही बिक्री के लिए पेश किया जायेगा.
इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इसमें 3,200 x 1,800 टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ टेल कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है. वही इसमें 16GB रेम के साथ 1TB SSD मेमोरी दी गयी है. इस लैपटॉप कि खास बता यह है कि इसमें कंपनी ने नया Thunderbolt 3 सिंगल-केबल डॉकिंग पोर्ट दिया है जिससे दो 4K एक्सटर्नल डिसप्ले चलाने में मदद मिलेगी. इसके साथ इसमें और भी ढेर सारे फीचर्स दिए गए है.