9 घंटे बैटरी बैकअप के साथ DELL ने लांच किये दो नए लैपटॉप
9 घंटे बैटरी बैकअप के साथ DELL ने लांच किये दो नए लैपटॉप
Share:

विश्व की मशहूर अमेरिकी टेक्नॉलोजी दिग्गज डेल ने हाल ही में अपने दो नए लैपटॉप भारत में लांच किये है. यह Inspiron 2 in 1 लैपटॉप का 2016 वर्जन है. जिसमे कंपनी द्वारा Dell Inspiron 3000 और Inspiron 5000  पेश किये गए है जिनकी शुरुराती कीमत क्रमश  32,690 रुपये और 49,490 रुपये है. इसी के साथ यह क्रमश 11 इंच और 13-15 इंच में दिए गए है.

बात करे Dell Inspiron 11 3000  तो इसमें इंटेल पेंटियम क्वॉड को प्रोसेसर या 6th जेनेरेशन Intel Core M3 प्रोसेसर दिया गया है. 11.6 इंच डिस्प्ले वाले इस लैपटॉप में 4GB रैम के साथ 500GB हार्ड डिस्क भी दी गयी है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकता है. यानी आप इसे टैबलेट या लैपटॉप के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसमें कलर को लेकर भी आप अपना पसन्दीदा चुन सकते है.

Inspiron 5000 13-15 को  6th जेनेरेशन Intel Core i7 के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसमें विंडोज हलो के तहत फेशियल रिकॉग्निशन दिया है. यानी अपका फेस ही लैपटॉप का पासवर्ड होगा. इसी के साथ इसमें 8GB रेम दी गयी है.  इसके स्पेसिफिकेशन पावरफुल होने के साथ  इसका डिस्प्ले फुल एचडी है कंपनी का दावा है कि यह 9 घंटे से ज्यादा की बैट्री बैकअप देगा. 

Inspiron 5000 भी 360 डिग्री तक मोड़ा जा सकेगा कंपनी के मुताबिक भारत में 17 इंच के लैपटॉप की मांग कम है इसलिए यहां Inspiron 7000 सीरीज नहीं लाया गया है.

दोनों लैपटॉप विन्डोज़ 10 पर आधारित होंगे. जिसे आप बेहतर फीचर्स के साथ खरीद सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -