रांची, झारखंड के पत्थलकुदवा इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे अमेज़न पर से मंगाए गए मोबाइल की जगह एक मैगजीन मिली. इसकी शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया है. यह घटना मोहम्मद कमाल नाम के व्यक्ति के साथ हुई है.
जिसके बेटे मोहम्मद काशिफ आलम द्वारा 4,999 रुपए की कीमत वाला कोलकाता से अमेजन डॉट कॉम के माध्यम से मोबाइल भेजा था. जिसके दौरान यह घटना घटित हुई. वही फरियादी का कहना है कि जिस टाइम उन्होंने डिलेवरी ली थी तब पैकेट फटा हुआ था. जिसमे से एक पुराणी मैगजीन मिली.
उन्होंने पैकेट देखने के बाद इसकी शिकायत पोस्टमैन से की किन्तु उसने कोई भी जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है. इसके एबाद इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गयी. वही पार्सल की डिलिवरी में हुए इस घोटाले से डाक के अफसरों तथा कर्मचारियों पर भी सवाल उठ रहे है.
इस बारे में पोस्ट मास्टर अनिल कुमार ने इस मामले की जाँच करने के बारे में कहा है. वही दोषी व्यक्ति के खिलाफ कारवाही करने का भी आश्वासन दिया है.