Delhi Violence: 28 साल बाद फिर भड़की हिंसा, हर तरफ दिख रहा तवाही का मंजर

Delhi Violence: 28 साल बाद फिर भड़की हिंसा, हर तरफ दिख रहा तवाही का मंजर
Share:

नई दिल्ली: दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही दंगाइयों के आतंक और दहशत से आज के समय में हर कोई परेशान होता जा रहा है. वहीं हाल ही में दंगाइयों के आतंक और दहशत के बीच वर्षो की मेहनत से बनाए गए आशियाने और दुकानें जल रही थीं और पुलिस असहाय दिखाई दे रही है. जंहा कहीं बाइकें जल रही थीं तो कहीं कार और शोरूम लपटों और धुएं के गुबार में घिरा हुआ दिख रहा था. यह नजारा मंगलवार को उत्तर-पूर्वी जिले के कई क्षेत्रों का था. हालांकि हिंसा के तीसरे दिन पुलिस प्रवक्ता इलाके में पुलिसकर्मियों व पैरा मिलिट्री की संख्या बढ़ाने के साथ ही हालात नियंत्रण में होने का दावा कर रहे थे. राजधानी में तबाही का ऐसा मंजर 1984 और 1992 के बाद तीसरी बार देखने को मिल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली झुलस रही है और नेता ट्वीट कर लोगों को दिल्ली में जल्द शांति व्यवस्था बहाल होने का दिलासा दी जा रही है. हालात पर जल्द काबू के लिए बीते मंगलवार यानी 25 फरवरी 2020 को गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक भी हुई. इसमें पुलिस आयुक्त व उपराज्यपाल आदि अधिकारी शामिल हुए. दिल्ली के लोगों को उम्मीद थी कि बैठक के बाद कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा, जिससे सुलगती दिल्ली में शांति व्यवस्था बहाल हो सकेगी. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि नतीजा कुछ नहीं निकला. उत्तर-पूर्वी जिले के लोग जान माल की सुरक्षा को लेकर बेहद डरे सहमे नजर आए. पिछली तीन रातों से वह सोए नहीं और छतों या बालकनी में टहलकर आशियाने की सुरक्षा में जुटे हुए हैं. दर्जनों परिवार अपने घरों में ताला लगाकर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं.

वहीं इस बात का पता चला है कि घटना ने यमुनापार में रहने वाले लोगों की 1984 और 1992 में हुई सांप्रदायिक हिंसा की यादों को ताजा कर दिया है. उस समय भी यमुनापार ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. वहीं 1984 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख बाहुल्य इलाकों में भीषण दंगे हुए थे. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई थी. वहीं 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी. उस समय तत्कालीन डीसीपी दीपक मिश्रा ने सख्त कार्रवाई करते हुए दंगे पर काबू पा लिया था. वहीं इस बार जिस तरह से सरेआम दंगाई पुलिस की मौजूदगी में तीन दिन से अवैध हथियार लहराकर फायरिंग और उपद्रव कर रहे हैं. उससे दिल्ली में कानून व्यवस्था कायम करने को लेकर पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं.

मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को मिलेगा अपना घर, कल सीएम कमलनाथ करेंगे लोकार्पण

आईफा कार्यक्रम में होगी पूरे मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग

कॉलेज प्रबंधक के बेटे ने की दुष्कर्म की कोशिश, दुखी होकर महिला टीचर ने खाया ज़हर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -