दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में बल्लीमारन सीट पर भाजपा आगे निकल गई है. भाजपा की उम्मीदवार लता सोढ़ी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस विधानसभा सीट के लिए भाजपा के उम्मीदवार लता सोढ़ी, आप के इमरान हुसैन और कांग्रेस के हारून यूसुफ हैं. इन्हीं के बीच मुख्य मुकाबला है. दिल्ली की पूरी 70 सीटों की बात करें तो आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है.आप 50 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आंकडों में भी आप दिल्ली की ज्यादातर सीटों पर आगे चल रही है. आप को 50 फीसदी से ज्यादा मत मिलते दिखाई दे रहे हैं. जबकि भाजपा 40 प्रतिशत मत पा रही है.
23 घंटे तक की लगातार शूटिंग, अनन्या पांडे ने शेयर किया एक्सपीरियंस
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली के सेंट्रल इलाके का हिस्सा यह विधानसभा क्षेत्र दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. 1993 में इस इलाके को विधानसभा क्षेत्र बनाया गया. तब यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता हारून युसुफ ने जीत दर्ज की. 2013 तक यहां हुए सभी 5 चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की.
24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, पत्नी मेलानिया भी रहेंगी साथ
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र की बात करें तो दिल्ली के अमरपुरी, बस्ती हरफूल सिंह, बाजार बल्लीमारान, बाजार चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, ईदगाह रोड़, जोगीवारा, एमएम रोड़, प्रेम नगर, कुतुब रोड़ के इलाके आते हैं. इस क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम के चार वार्ड आते हैं.यह क्षेत्र अपने लजीज जायके, जूते चप्पलों और चश्मे के बाजार के लिए पूरे देश में मशहूर है. इस क्षेत्र से उर्दू शायर मिर्जा गालिब की यादें भी जुड़ी हैं. वो इस क्षेत्र के बल्लीमारान से ताल्लुक रखते हैं. उनके नाम की गालिब हवेली आज भी यहां मौजूद है. इसके अलावा हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्राण भी इसी इलाके के रहने वाले थे.
छात्रा ने मनचले के तोड़े दांत, फिर जानिए क्या हुआ
इम्तियाज ने लीक से हटकर एक्ट्रेस के किरदारों को पिरोया, लव स्टोरी के यूं बदल दिए समीकरण