नई दिल्ली: देश की राजधानी स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. ये तीसरी दफा है, जब आवेदन की तिथि आगे बढ़ाई गई है. इससे पहले आवेदन की तारीख 18 जुलाई तय की गई थी और उससे पहले 4 जुलाई थी. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि शनिवार रात 9 बजे तक 4,44,198 स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएट कोर्सेज में आवेदन किया है. जबकि 2,91,469 ने आवेदन शुल्क भर दिया है. DU ने 20 जून को प्रवेश आवेदन प्रक्रिया आरंभ की थी. इस साल आवेदन कोरोना वायरस महामारी की वजह से देरी से शुरू हुए हैं. महामारी के चलते यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऐसे करें पंजीकरण :-
स्टेप 1- सबसे पहले DU की ऑफिशल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- ‘admissions 2020’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- 'UG/PG or MPhil PhD portal 2020', में से जो कोर्स आप करना चाहते हैं, उसका चयन करें.
स्टेप 4- 'new registration' टैब पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारियां ध्यान से भर दें, आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
ज्वेलर्स ने आपदा को अवसर में बदला, ऑनलाइन माध्यम से जमकर बेच रहे सोना
कोरोना काल में भविष्य का डर ! इस पेंशन स्कीम से जुड़े 1.03 लाख नए सदस्य