नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार अब सड़कें धुलवाकर, दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करेगी। यह निर्णय हाल ही मे आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में केजरीवाल सरकार ने लिया है। सरकार का यह मानना है कि दिल्ली की सड़कों पर उड़ने व जमी रहने वाली धूल के कारण प्रदूषण फैल रहा है, इसलिये अब सरकार ने सड़कों को धुलवाने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि दिल्ली में फैलते प्रदूषण के कारण लोग परेशान है।
दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये कई बार दिल्ली सरकार ने प्रयास तो किये लेकिन ये प्रयास नाकाफी सिद्ध हुये है, बावजूद इसके अब केजरीवाल सरकार ने नए सिरे से योजना को अंजाम देना शुरू किया है। बैठक में सड़के धुलवाने के अलावा अन्य कई उपाय भी करने की योजना बनाई गई है। बैठक में यह बताया गया है कि अभी सप्ताह में एक बार सड़कों को धुलवाया जायेगा।
इसके अलावा श्मशान घाटों पर स्मोक टैप्पर लगाने, मुख्य पांच स्थानों पर एयर प्यूरीफायर और एक स्थान पर मिस्ट फाउंटेन लगाने आदि का भी निर्णय बैठक में लिया गया है।